बेंगलुरू। अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने एक बार फिर 'हिंदू आतंकवाद' पर बहस छेड़ दी है। उन्होंने तमिलनाडु में एक  विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की ओर इशारा करते हुए हासन ने कहा कि वह एक 'हिंदू आतंकी' था। 

तमिलनाडु के करुर जिले की अरिवाकुरिची विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार करने के दौरान कमल हासन ने कहा, 'आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे था। मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि यहां पर कई सारे मुस्लिम मौजूद हैं। मैं महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने खड़े होकर ऐसा कह रहा हूं।' 

कमल हासन ने तमिलनाडु में मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) पार्टी बनाई है। अरिवाकुरिची सीट से पार्टी के प्रत्याशी एस मोहनराज के लिए प्रचार करने के दौरान उन्होंने यह बयान दिया। यह पहला मौका नहीं है जब कमल हासन ने इस तरह की विवादित टिप्पणी की हो, इससे पहले भी वह 2017 में हिंदू अतिवाद पर बयान देकर घिर चुके हैं। 

उधर, कमल हासन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तमिलनाडु भाजपा के प्रवक्ता श्रीनाथ शेषाद्री ने कहा, 'हम आतंकवाद को आतंकवाद मानते हैं। उसे किसी धर्म के साथ नहीं जोड़ते। हम उनके इस बयान का खंडन करते हैं, वह एक ऐसे धर्म के बारे में बात कर रहे हैं जो अपनी सहिष्णुता के लिए जाना जाता है। राज्य की भाजपा इकाई उनके इस बयान का संज्ञान ले रही है। कमल हासन को उन लोगों को जवाब देना होगा जो हिंदू धर्म के अनुयायी हैं।'