भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद राज्य सरकार की गाज नौकरशाही पर गिरी है। कई जिलों के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया है। जबकि भोपाल में मिली हार के लिए वहां के डीएम को हटाकर वेटिंग में रखा गया है। इस तबादला सूची में 34 आईएस और 37 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है।

पिछले महीने लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद तो तय हो गया था कि इसका खामियाजा जिलों में तैनात नौकरशाहों को भुगतना पड़ेगा। लिहाजा कमलनाथ सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने 15 जिलों के जिलाधिकारियों को हटा दिया है। जबकि इस बदलाव में 34 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों को इधर-उधर स्थानांतरित किया है।

वहीं जिलों के पुलिस कप्तानों को भी बदला गया है। कमलनाथ सरकार ने राज्य में 37 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अफसरों को बदला है। राज्य सरकार ने भोपाल के जिलाधिकारी सुदाम खांडे को हटा दिया है और उन्हें किसी भी पद पर नियुक्त नहीं किया है।

वहीं अभय कुमार वमार् को आगर-मालवा, विशेष गढ़पाले को सतना, सुरभि गुप्ता को अलीराजपुर, सूफिया फारुखी को रायसेन, शशिभूषण सिंह को कटनी, तरुण राठी को दमोह, कर्मवीर शमार् को पन्ना, अजय गंगवार को नीमच, तंवी सुंद्रियाल को खंडवा,  मनोज पुष्प को मंदसौर, बक्की कार्तिकेयन को डिंडौरी, वीरेंद्र सिंह रावत को शाजापुर, अक्षय कुमार सिंह को निवाड़ी, अजय गुप्ता को सीहोर,  श्रीकांत बनोठ को धार का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है।

जबकि इस बदलाव में राज्य सरकार ने गुलशन बामरा को सागर और रेनू तिवारी को चंबल संभाग का आयुक्त बनाया गया है। वहीं कमलनाथ सरकार ने 15 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी ट्रांसफर किया है। राज्य सरकार से जारी सूची के मुताबिक अनिल कुमार सिंह को शहडोल, ललित कुमार शाक्यवार को कटनी, अमित सिंह को जबलपुर, सविता सुहाने को आगर-मालवा, डालूराम तेनीवार को बड़वानी, आदित्य प्रताप सिंह को धार, शिवदयार को खंडवा, कुमार प्रतीक को सिवनी, शैलेंद्र चौहान को उत्तर भोपाल, हितेश चौधरी को मंदसौर, अभिजीत कुमार रंजन को सिंगरौली, पंकज श्रीवास्तव को शाजापुर, राजेश सिंह को शिवपुरी, आर.एल. बेलवंशी को सीधी, और किरण लता केरकेटटा को अनूपपुर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है।