राज्य में कमलनाथ सरकार फुल फार्म में आ गई है। लिहाजा सरकार बड़े फैसले लेने से नहीं कतरा रही है। अब राज्य सरकार के नए आदेश के मुताबिक राज्य में सार्वजनिक स्थलों पर अब बिना इजाजत पोस्टर और बैनर नहीं लगाए जा सकेंगे। भले ही इनमें सीएम कमलनाथ की ही तस्वीर क्यों न लगी हो। इस फैसले की जानकारी सीएम कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए दी।
भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्य की कांग्रेस सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने आदेश दिया है कि राज्य में सार्वजनिक स्थानों में बगैर अनुमति के पोस्टर और बैनर नहीं लगाए जाएंगे। इसके कारण राज्य में सार्वजनिक स्थानों में सौंदर्यीकरण प्रभावित हो रहा है। यही नहीं सीएम कमलनाथ ने कहा कि अगर बैनर और पोस्टर में उनकी भी तस्वीर लगी हो तो उसें भी हटाया जाए।
राज्य में कमलनाथ सरकार फुल फार्म में आ गई है। लिहाजा सरकार बड़े फैसले लेने से नहीं कतरा रही है। अब राज्य सरकार के नए आदेश के मुताबिक राज्य में सार्वजनिक स्थलों पर अब बिना इजाजत पोस्टर और बैनर नहीं लगाए जा सकेंगे। भले ही इनमें सीएम कमलनाथ की ही तस्वीर क्यों न लगी हो। इस फैसले की जानकारी सीएम कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने लिखा है कि बग़ैर अनुमति के सार्वजनिक स्थानो पर लगे होर्डिंग - पोस्टर - बैनर को लेकर मैंने कड़ा निर्णय लेते हुए ,स्पष्ट रूप से निर्देश दिये है कि प्रदेश भर से इन्हें तत्काल हटाया जाये।
उन्होंने लिखा है कि होर्डिंग पर उनकी भी फ़ोटो लगी हो तो उन्हें भी हटाने में संकोच न किया जाए। असल में राज्य सरकार का मानना है कि अवैध होर्डिंग- पोस्टर- बैनर के कारण प्रदेश के सार्वजिनक स्थानों की सौंदर्यता पर दाग़ लग रहे हैं। यही नहीं इसके कारण हादसे व दुर्घटनाएँ भी हो रही हैं। लिहाजा इस तरह के फैसलों के जरिए घटनाओं को रोका जा सकता है।
कमलनाथ का मानना है कि यातायात संकेतको ,महापुरुषों की प्रतिमाओं , बिजली के खंबों , भवनों पर लगे बैनर और होर्डिंग के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। सरकार का पहला काम प्रदेश की सुंदरता , नागरिकों की सुरक्षा करना है। उन्होंने साफ किया है कि अगर किसी बैनर या पोस्टर पर उनकी तस्वीर भी लगी हो तो उसे हटाने में संकोच न किया जाए।
Last Updated Nov 6, 2019, 5:07 PM IST