नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ  के भांजे रतुल पुरी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। पुरी पर 354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले का आरोप है। रतुल पुरी पर सीबीआई ने दो दिन पहले ही मुकदमा दर्ज किया था। यही नहीं अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआई हेलीकॉप्टर मामले में भी रतुल पुरी के खिलाफ जांच चल रही है और पिछले दिनों वह ईडी के कार्यालय से भाग गया था। हालांकि बाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने पुरी को जमानत दे दी थी। फिलहाल सीबीआई ने कमलनाथ की बहन के खिलाफ भी एफआईआर कराई है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दो दिन पहले ही सीबीआई ने पुरी के खिलाफ मामला दर्ज किया था और अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर 354 करोड़ रुपये का बैंक घोटाले का है आरोपी है। पुरी मोजरबेयर कंपनी का पूर्व कार्यकारी निदेशक हैं। यही नहीं इस मामले में कमलनाथ की बहन पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

सीबीआई ने एमबीआईएल प्रबंध निदेशक दीपक पुरीप(पिता), नीता पुरी (मां), और संजय जैन और विनीत शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन लोगों पर आपराधिक षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार का आरोप है। 

जानकारी के मुताबिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ ही रतुल पुरी की कंपनी ने 2009 से ही अलग-अलग बैंकों से लोन लिया और कई बार पुनर्भुगतान की शर्तों में बदलाव भी किया। जिसकी शिकायती बैंक ने सीबीआई से की थी। बाद में कंपनी ने कर्ज लौटाने में असमर्थता जताई ताकि ये एनपीए घोषित हो जाए। 

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में भी आरोप है रतुल

रतुल पुरी पर 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इसम मामले की जांच फिलहाल ईडी कर रही है। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पुरी को जमानत दी है। हालांकि पिछले दिनों रतुल पुरी ईडी के कार्यालय से भाग गया था और उसने कोर्ट से जमानत ले ली थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। फिलहाल ईडी के पास रतुल पुरी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।