लखनऊ। हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष और हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की मां, पत्नी और बेटा राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए उनके सरकारी आवास पर पहुंच गए हैं। असल में कमलेश तिवारी की हत्या के बाद परिजन इस बात पर अड़े थे कि जब तक सीएम उनसे मिलने नहीं आते हैं तो तब तक वह कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इसके बाद राज्य सरकार के प्रतिनिधि और कमलेश तिवारी में इस बात को लेकर समझौता हुआ है कि आज उनकी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात होगी।

दो दिन पहले ही कमलेश की लखनऊ के नाका हिंडोला थाने के तहत खुर्शीदबाग में हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में सूरत के पांच मुस्लिम युवकों का नाम आया था। जिन्होंने कमलेश तिवारी से उनके बयान के बाद बदला लेने का फैसला किया था। इस हत्याकांड को लेकर यूपी एटीएस और यूपी पुलिस जांच कर रही है। कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके परिजन इस बात से अड़े हुए थे कि योगी आदित्यनाथ उनसे आकर मिलें। तभी वह कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार करेंगे।

शनिवार की शाम को राज्य सरकार के प्रतिनिधि और लखनऊ मंडल के आयुक्त मुकेश मेश्राम और कमलेश तिवारी के बीच एक समझौता हुआ। जिसके बाद ये तय हुआ कि आज कमलेश तिवारी के परिजनों की सीएम से मुलाकात होगी। जिसमें वह अपनी मांगों पर बातचीत करेंगे। हालांकि योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं इस हत्या में शामिल किसी भी आदमी को छोड़ा नहीं जाएगा।

योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाराष्ट्र में भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए गए थे। जिसके कारण वह लखनऊ में नहीं थे। गौरतलब है कि कमलेश तिवारी को हत्या सूरत के रहने वाले दो मुस्लिम युवकों ने की थी और अभी तक गुजरात एटीएस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि यूपी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।