दिल्ली से कंधार जा रहे एक विमान की ओर से 'हाईजैक' का सिग्नल दिए जाने से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सनसनी मच गई। तत्काल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के आंतक रोधी बल व दूसरी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। यह घटना शनिवार की है। 

दरअसल, विमान के पायलट ने दिल्ली हवाईअड्डे से उड़ान भरने पहले गलती से हाईजैक का बटन दबा दिया। पायलट से यह चूक उस समय हुई जब विमान को टैक्सी कर रनवे पर लाया जा रहा था। एनएसजी कमांडो ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए विमान को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया। इसमें पता चला कि पायलट की गलती के चलते ऐसा हुआ।  यह फ्लाइट एरियाना अफगान एयरलाइंस की थी। 

सूत्रों के मुताबिक, पूरी जांच के बाद इस फ्लाइट को रवाना किया गया। विमान को उड़ान के लिए ग्रीन सिग्नल मिलने में दो घंटे का समय लगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान में 124 यात्री और चालक दल के 9 सदस्य सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि शनिवार की घटना ने 1999 में एयर इंडिया विमान के पहरण की याद दिला दी। हाइजैक का बटन दबाए जाने से सभी एजेंसियां सकते में आ गई थीं।

यह भी देखें - कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान से टकराया वाटर टैंकर

यह उड़ान एफजी 312 दिल्ली से कंधार के लिए साढ़े तीन बजे रवाना होनी थी। उड़ान के कैप्टन रोकई नायमी ने अधिकारियों को हाथ से लिखा एक नोट दिया। इसकी एक प्रति सुरक्षा अधिकारियों द्वारा साझा की गई। इसमें लिखा था, ‘दिल्ली में स्थित हमारे कर्मियों ने सूचित किया कि विमान के अपहरण की साजिश थी। कॉकपिट में मैंने अपने एफओ (फर्स्ट अफसर) को बताया कि यदि अपहरण (होता है), हमें केवल कोड डालना होता है...इस कोड के बारे में हमें सावधानी बरतनी चाहिए...। यद्यपि काफी देर हो गई थी, दिल्ली एटीसी को वह मिल गया था।’