अयोध्या। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए देश के अलग अलग कोने कोने से राम भक्त पैदल राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं।  देश विदेश से लोग भगवान के चरणों में अर्पित करने के लिए भिन्न भिन्न प्रकार की भेंट भेज रहे हैं।  इस कड़ी में कन्नौज के व्यापारियों ने राम मंदिर में आयोजित भंडारे के लिए एक ट्रक आलू की बोरी भेजी है। 

राम भक्तों के लिए कन्नौज से पहुंचा 400 बोरी आलू 

राम भक्तों के लिए आयोजित भंडारे के लिए कन्नौज से सदर विधायक असीम अरुण एवं व्यापारियों ने  एक ट्रक आलू की बोरी भेजी। यह ट्रक भगवान राम के बैनर पोस्टर से सजा हुआ था।  ट्रक पर राम के नाम के झंडे लगे हुए थे और राम नाम का भजन चल रहा था। ट्रक में 400 बोरी आलू की है जो 22 जनवरी को अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे में इस्तेमाल होने के लिए रवाना की गई है। 

कन्नौज का इत्र पहुंचा भगवान के लिए 

बीते दिनों कन्नौज के व्यापारियों ने भगवान राम की सेवा में इत्र समर्पित किया जिसके तहत पांच तरह के सुगंधित जल और कई किस्म के इत्र रामलाल के अयोध्या धाम भेजा गया। 
इन इत्र में गुलाब जल, बेला जल, केवड़ा जल, संदल जल, के साथ कन्नौज से संबंधित अगरबत्ती, धूपबत्ती, चंदन पाउडर, चंदन मुठ्ठा, चंदन तेल, इत्र केसर, इत्र केवड़ा, इत्र गुलाब, इत्र मोतिया, इत्र मेहंदी, इत्र चंपा, इत्र चमेली, इत्र रातरानी, इत्र मिट्टी भगवान् के लिए भेजा गया। 

ये भी पढ़ें 

अब मिठाइयों में भी भगवान राम का हुआ वास !...