बलिया के ददरी मेले में कानपुर के व्यापारी की लूट के बाद हत्या

बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले में देश भर से व्यापारी पहुंचे हैं। पशु व्यापारियों के अलाव विशाल मेले में खाने-पीने और जरूरत के सामान लेकर भी व्यापारी पहुंचे हैं। ऐसे ही कानपुर के एक व्यापारी ने ददरी मेले में खाजा (मिठाई) लेकर पहुंचे था। बताया गया है कि सोमवार को की देर रात करीब 20 की संख्या में युवक शायद लूट के बाद हत्या कर दी गई।
 

Team MyNation | Updated : Dec 18 2018, 02:18 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

बलिया--यूपी के बलिया में ददरी मेले में आए कानपुर के व्यापारी पर 20 के करीब लोगों ने हमला कर दिया जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हमला लूट के इरादे से किया गया था हालांकि क्या कोई लूट हुई है और कितने की लूट हुई है इस बाबत कुछ पता नहीं चल पाया है। बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले में देश भर से व्यापारी पहुंचे हैं। पशु व्यापारियों के अलाव विशाल मेले में खाने-पीने और जरूरत के सामान लेकर भी व्यापारी पहुंचे हैं। ऐसे ही कानपुर के एक व्यापारी ने ददरी मेले में खाजा (मिठाई) लेकर पहुंचे था। बताया गया है कि सोमवार को की देर रात करीब 20 की संख्या में युवक शायद लूट के बाद हत्या कर दी गई।

Related Video