सीएम कुमारास्वामी ने कहा, 'कांग्रेस नेतृत्व को इन मुद्दों को देखना होगा। यदि वे ये सब जारी रखना चाहते हैं तो मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं।
कर्नाटक का सियासी नाटक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस के सिद्धारमैया धड़े की ओर से निशाना बनाए जाने के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने पद से इस्तीफा देने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक अपनी सीमा लांघ रहे हैं। कांग्रेस नेतृत्व को अपने विधायकों पर नियंत्रण लगाना चाहिए। दरअसल, सिद्धारमैया कैंप के विधायकों ने कहा है कि उनके सीएम कुमारास्वामी नहीं सिद्धारमैया हैं।
कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा, 'कांग्रेस नेतृत्व को इन मुद्दों को देखना होगा। मैं इसको लेकर बहुत चिंतित नहीं हूं। यदि वे ये सब जारी रखना चाहते हैं तो मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। वे सीमा रेखा लांघ रहे हैं...कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को नियंत्रण में रखना होगा।'
कुमारस्वामी के पद छोड़ने की धमकी पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। राज्य के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर ने कहा, 'सिद्धारमैया सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री रहे हैं। वह हमारे कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं। विधायकों के लिए सिद्धारमैया ही सीएम हैं। उन्होंने अपनी राय रखी है। इसमें गलत क्या है? हम कुमारस्वामी से भी खुशी हैं।'
उधर, सिद्धारमैया के बयान ने विवाद को और बढ़ा दिया है। उन्होंने अपने विधायक का समर्थन करते हुए कहा कि अगर उन्हें सीएम के रूप में पांच साल और मिले होते तो वह विकास कार्यों को पूरा कर लेते। सिद्धारमैया ने कहा, 'मेरे विरोधियों में मुझे हराया।' उन्होंने कहा, 'उन्होंने मेरे खिलाफ मुझे बदनाम करने के लिए एक आंदोलन चलाया और मेरी हार की योजना बनाई क्योंकि वे मुझसे जलते थे।'
सामाजिक कल्याण मंत्री सी पुत्तरंगा शेट्टी ने सिद्धारमैया की तारीफ करते हुए कहा, 'सिर्फ सिद्धारमैया ही मेरे मुख्यमंत्री हैं... मैं किसी और को उस पद पर कल्पना नहीं कर सकता।' जेडीएस के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा कि गठबंधन की सरकार में विचारों में मतभेद स्वभाविक होते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं इस पर प्रतिक्रिया नहीं देना पसंद करूंगा। जब आप गठबंधन की सरकार में हों तो ऐसी चीजें होती हैं।'