कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक ऐसी हरकत कर दी है, जिसकी वजह से हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है। उन्होंने एक महिला से ना केवल बदसलूकी की, बल्कि उसे धमकी भी दी। इस घटना के बाद कांग्रेस आलाकमान से सिद्धारमैया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग जोर पकड़ रही है।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धारमैया ने तब अपना आपा खो दिया जब जमीला नाम की एक महिला उनके पास शिकायत लेकर पहुंची।
जमीला उनके पास किसी अधिकारी की शिकायत लेकर आई थी।
लेकिन जैसे ही उसने अपनी बात शुरु की सिद्धारमैया भड़क गए और उसके हाथ से माइक छीन लिया।
यही नहीं सिद्धारमैया उस महिला पर भड़क भी गए और चिल्लाने लगे और उसे कंधे पर हाथ लगाकर जबरदस्ती बिठा भी दिया।
यह पूरी घटना वहां मौजूद मीडिया कर्मियों के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
इस पूरे वाकये के दौरान उस महिला की मदद के लिए कोई भी नहीं आया, बल्कि सभी उसे ही चुप कराने की कोशिश करते रहे। किसी ने भी सिद्धारमैया को उनकी इस घटिया हरकत के लिए नहीं टोका।
यह घटना कर्नाटक के मैसूर जिले में हुई।
सिद्धारमैया फिलहाल कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष हैं और वह वर्तमान मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से पहले वही राज्य के मुखिया थे।