श्रीनगर--जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को श्रीनगर के फतेहकदल इलाके में मुठभेड़ में तीन लश्कर आतंकवादियों को मार गिराया है।

लगभग एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में शीर्ष लश्कर कमांडर मेराज-उद-दीन बंगरू और दो स्थानीय आतंकवादियों फैजल और रईस को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था वह शहीद हो गया।

माय नेशन से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, " मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढ़ेर कर दिया है।"

बुधवार सुबह मुठभेड़ उस समय हुई जब आतंकवादियों ने तलाशी अभियान चला रहे सुरक्षा बलों की एक टीम पर हमला किया।

मारे गए आतंकवादियों में एक पूर्व में मुस्लिम लीग से जुड़ा मेराज-उद-दीन बंगरू है जो लश्कर का जिला कमांडर भी था। राष्ट्रद्रोही और पाकिस्तान समर्थक फतेहकदल का बंगरू शहर में फिर से आतंकवाद के बढ़ाने का मास्टमाइंड था।

तंकवादियों के मारे जाने के बाद जिला प्रशासन ने जिले के सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद करने का भी आदेश दिया है। एहतियातन इंटरनेट सेवाओं को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है।

मेराज-उद-दीन बंगरू का मारा जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता हैं क्योंकि जम्मू कश्मीर पुलिस के एसएचओ फिरोज अहमद दर की हत्या में यह शामिल था।