वाराणसी: जम्मू कश्मीर जेल से 30 बंदियों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान सोमवार शाम 7 बजे  लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा। सूत्रों के अनुसाj विमान में जम्‍मू कश्‍मीर की जेलों में बंद कई आतंकवादी भी शामिल हैं। सुरक्षा कारणों से सभी को वहां से बाहर भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद  वहां कुछ लोगो द्वारा बड़ी साजिश रची जा रही है।बताया जा रहा है कि हिजबुल के कई आतंकियों और पत्थरबाज़ों को भी बनारस शिफ्ट किया गया।

इस दौरान डीएम सुरेंद्र सिंह एसएसपी आनंद कुलकर्णी समेत कई थानों की फोर्स एयर पोर्ट से लेकर जेल तक मौजूद रही।वहां से दो दर्जन से ज्यादे जम्मू पुलिस ,केंद्रीय एजेंसियां ,आरपीएफ भी मौजूद रही ।

सीआईएसएफ ,सीआरपीएफ की घेरा बंदी में सभी को सीसीटीवी लगे वज्र वाहनों में बैठाया गया।पूरे मार्ग पर पहले से ही पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया था।इन बंदियों को जिन बैरकों में रखा गया है, वहां किसी को जाने की इजाजत नही है।साथ ही पहले से रह रहे किसी बन्दी से उन्हें मिलने नही दिया जाएगा।

यूपी पुलिस की स्‍पेशल टीम वायुसेना के विमान से इन सभी बंदियों को लाने के लिए भेजी गई थी।