बारिश के बाद राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 483 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कुछ लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं, ऐसे में ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है।


संकट की इस घड़ी में हिंदुस्तान की जनता ने केरल के लोगों की जो मदद की वो एक मिसाल है। मुख्यमंत्री राहत कोष में 1026 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं।


गुरुवार रात 8 बजे तक केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में 1,026 करोड़ रुपए आ चुके हैं। 4.76 लाख लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है। 1,026 करोड़ में 145.17 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के जरिए भेजा गया है. वहीं 46.04 करोड़ रुपए यूपीआई से भेजा गया है। सबसे ज्यदा 835.86 करोड़ रुपए सीधे जमा किए गए या चेक से राहत कोष में भेजे गए हैं।


मुख्यमंत्री ऑफिस केरल के ट्वीटर हैंडल से राज्य में सुरक्षाबलों और आपदा प्रबंधन की विभिन्न इकाइयों की तरफ से किए गए राहत और बचाव के कार्यों के लिए आभार जताया है।

 

 


बंद पड़े कोच्ची इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ऑपरेशन चालू हो चुका है और राज्य में बंद पड़े स्कूल भी खुलने लग गए हैं।