केरल के बहुचर्चित नन रेप मामले में बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बयान देने वाले होशियारपुर के दसूहा स्थित सेंट मैरी चर्च के फादर कुरियाकोस कट्टुथारा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। 62 साल के फादर कुरियाकोस सोमवार को अपने घर में मृत मिले। कुछ दिन पहले उन्होंने नन रेप केस में बिशप मुलक्कल के खिलाफ केरल पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था। उनकी मौत की असली वजह का पता नहीं चल सका है लेकिन परिजनों ने इस मौत को एक साजिश बताया है। उनका आरोप है कि बिशप मुलक्कल के खिलाफ बयान देने पर ही फादर कुरियाकोस की हत्या की गई है।

कुछ दिन पहले कुरियाकोस ने आरोप लगाया था कि पीड़ित नर्स के साथ खड़े होने पर उन्हें चर्च के अधिकारियों की ओर से भारी दबाव का सामना करना पड़ रहा है। मलयाली अखबार 'मातृभूमि' को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा था, 'पीड़ित नन ने बिशप फ्रैंको के खिलाफ शिकायत को लेकर मुझसे संपर्क किया था। बिशप से खतरा होने के चलते उन्होंने केरल पुलिस से बात नहीं की। मुझे भी इस बात का खतरा है कि उनके खिलाफ बोलने पर मेरा क्या हो सकता है।'

फादर कुरियाकोस वोकेशनल टीचर थे। उन्होंने बिशप मुलक्कल के खिलाफ न्याय के लिए आवाज उठाने वाली पीड़ित नन और अन्य ननों से भी बात की थी। फादर कुरियाकोस की अचानक मौत से पीड़ित नन का साथ दे रही दूसरी ननें भी हैरान हैं। पीड़ित नन की साथी सिस्टर अनुपमा ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि उनकी मौत की जांच कराई जानी चाहिए। उधर, वाइकोम के डीएसपी के सुभाष के मुताबिक, बिशप फ्रैंको के खिलाफ चल रहे मामले में वह अभियोजन के गवाह थे। 

इस बीच, होशियारपुर के डीएसपी एआर शर्मा के मुताबिक, शुरुआती जांच में फादर कुरियाकोस के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। उनकी जेब से दवा की पर्ची मिली है। फिलहाल उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी जा रही थी। परिजनों के आशंका जताने के बाद हर कोण से मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्ट मार्टम कराया जाएगा। इसके बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।

फादर कुरियाकोस बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली मिशनरीज ऑफ जीसस की ननों का समर्थन कर रहे थे। इस मामले में 15 अक्टूबर को ही आरोपी बिशप मुलक्कल को कड़ी शर्तों के साथ जमानत मिली है। केरल हाईकोर्ट ने जमानत देते समय बिशप को हर दो हफ्ते में जांच अधिकारी के समक्ष हाजिरी लगाने को कहा था। साथ ही उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने और केरल से दूर रहने को कहा गया था। 

आपको बता दें, कि रेप जैसे घृणित जुर्म के आरोपी इस बिशप मुलक्कल को जमानत मिलने के बाद उसके समर्थकों ने उसका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया था।