जापान के एक अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला एक नर्स से जूड़ा हुआ है इस नर्स ने अपने आराम के लिए अस्पताल में भर्ती 20 मरीजों को मौत कि नींद सुला दिया।

यह नर्स मरीजों को जहरीला इंजेक्शन लगा देती थी जिससे उन सभी मरीजों कि मौत हो जाती थी। नर्स मरीजों को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार देती थी ताकि उसके आराम में कोई खलल नहीं हो।इस नर्स का नाम अयूमी कोबुकी है और उम्र 31 साल है और टोक्यो से 32 किलोमीटर दूर ओगुची अस्पताल में काम करती थी। आरोप है कि 2016 के दौरान आयुमी कोबुकी बुजुर्ग मरीजों की ड्रिप में एंटीसेप्ट‍िक सॉल्यूशन डाल देती थी जिसके कारण मरीजों कि मौत हो जाती थी। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, आयुमी कोबुकी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

आयुमी कोबुकी ने बताया कि वह मरीजों को इसलिए मौत की नींद सुला देती थी क्योंकि उसे किसी के परिवार को उसके मरने की खबर देना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता थाइस नर्स द्वारा मरीजों को मौत कि निंद सुलाने वाली बात का खुलासा उस समय हुआ, जब पुलिस ने 88 साल के एक मरीज नोबुओ यामाकी की सितंबर 2016 में मौत हो गयी।

मौत होने के बाद जांच शुरू की गयी तो उनकी ड्रिप में बुलबुले पाये गये। लैब में जांच कराने पर उसमें जहर मिला होना पाया गया। उसी जांच के दौरान पता चला कि इन सब के पिछे नर्स आयुमी कोबुकी का हाथ है।