प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की रात को अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल लिया था। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' कर लिया। पीएम मोदी के साथ बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया है। 

इस लिस्ट में अब चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री किरण खेर ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लगा लिया है। नाम बदलने के साथ उन्होंने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वह बोल रही हैं- 'मैं मां हूं, बहन हूं, प्यार हूं, पर राक्षसों के वध के लिए शेर पे सवार हूं, मैं भी चौकीदार हूं।'

बता दें पीएम मोदी ने शनिवार को #MainBhiChowkidar से प्री-पोल कैंपेन की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया था। साथ ही लिखा 'मैं अकेला नहीं हूं। हर वो इंसान जो भ्रष्टाचार से लड़ रहा है, गंदगी और समाजिक बुराइयों से लड़ रहा है वह भी चौकीदार है। हर वो इंसान जो देश की प्रगति के लिए काम कर रहा है वह चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है मैं भी चौकीदार।' वीडियो में वह कह रहे हैं, 'आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है।'