हरियाणा में हुए नगर निगम चुनावों में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है। राज्य के पांचों नगर निगमों में भाजपा के मेयर प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुई हार के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है। इन चुनावों में पानीपत नगर निगम से भाजपा की अवनीत कौर ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है। 25 वर्ष की अवनीत कौर का यह पहला चुनाव था। उन्होंने 1,26,321 वोट हासिल कर कांग्रेस समर्थित अंशु कौर  पाहवा को  74,940 वोट से हरा दिया। अंशु कौर को 51,381 वोट ही मिले।

बीकॉम, बीएड, सीएस और लव मैरिज

अवनीत कौर बीकॉम, बीएड, सीएस की पढ़ाई कर चुकी हैं। 25 मार्च 1993 को जन्मी अवनीत ने 2014 में पानीपत के बिजनेसमैन परमिंदर सिंह के साथ लव मैरिज की थी। अवनीत को राजनीति में उनके पिता लाए। अवनीत के पिता सरदार भूपेंद्र सिंह पानीपत के पूर्व मेयर रह चुके हैं। 

यह भी पढ़ें - तीन राज्यों में हार के बाद बीजेपी को मिली इस राज्य में जीत...जानें कहां भाजपा ने परचम फहराया
 
पिता और पति ने की जमकर मेहनत

सरदार भूपेंद्र सिंह और पति परमिंदर के ताबड़तोड़ प्रचार की बदौलत ही अवनीत को जीत मिली है। बिजनेसमैन होने के बावजूद परमिंदर ने पत्नी के राजनीतिक कैरियर के लिए समय निकाला।

पानीपत को क्लीन सिटी बनाने का है सपना

अवनीत ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि अब पानीपत को क्लीन सिटी बनाने का सपना साकार होगा। नगर निगम में भाजपा के पास बहुमत है इसलिए विकाम की नई इबारत लिखने का मौका है। उनकी प्राथमिकता क्लीन सिटी, ट्रैफिक जाम, ड्रेन नंबर को पूरा करना, रेनीवेल प्रोजेक्ट और भ्रष्टाचार खत्म करना है।  पानीपत में 26 में से 22 जगह भाजपा जीती है। कांग्रेस के खाते में एक सीट गई है।