मुंबई। महाराष्‍ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और नियमों को लागू कराने वाले पुलिसकर्मी ही कोरोना का शिकार हो रहे हैं। राज्य में पिछले 48 घंटे के दौराना 222 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 5935 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक राज्य में 74 पुलिसवालों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। जबकिअब तक 4715 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 3 पुलिसकर्मियों की मौत संक्रमण से हुई है।

राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,30,599 हो गए हैं। वहीं राज्य बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं। राज्य में पिछले 48 घंटे में 222 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित हुए हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 3 पुलिसकर्मियों की मौत संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 5935 तक पहुंच गई है।

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 2.30 लाख

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.30 लाख पार हो गई है। वहीं राज्य में गुरुवार को कोरोना के 6,875 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या  2,30,599 पहुंच गई है। जबकि राज्य में इस दौरान 219 और मरीजों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9,667 पहुंच गई है।  

राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,259 हो गई है। वहीं राज्य में 93,673 लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1268 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89,124 तक पहुंच गई है। जबकि मुंबई में कोरोना संक्रमण से 5132 लोगों की जान गई है।