असल में बजट के बाद सोने के भाव में लगातार इजाफा हो रहा है क्योंकि सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दिया है। जिसके कारण सोने का आयात कम होगा। हालांकि उद्योग जगत ड्यूटी को कम करने की मांग कर रहा था, लेकिन सरकार ने उनकी मांग को अनदेखा करते हुए ड्यूटी को बढ़ा दिया। जिसका असर अब सोने की कीमतों में देखने को मिल रहा है। केन्द्र सरकार ने बजट में सोने सीमा शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है। जिसके बाद से ही सोने की कीमतों में इजाफा होना शुरू हुआ है।
पीली धातु यानी सोने की भारतीय बाजार में कीमत में उछाल का दौर जारी है। घरेलू बाजार में गुरुवार को ही सोने का भाव में 930 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। फिलहाल बाजार में सोने का भाव 35,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। अगर आंकड़ों के आधार पर देखें तो महज 30 दिनों में सोने के भाव में 2000 से अधिक का इजाफा हुआ है। बाजार के जानकारी साफ कहते हैं कि जल्द ही पहले सोना 36 हजार और फिर 40 हजार के स्तर को छू सकता है।
असल में बजट के बाद सोने के भाव में लगातार इजाफा हो रहा है क्योंकि सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दिया है। जिसके कारण सोने का आयात कम होगा। हालांकि उद्योग जगत ड्यूटी को कम करने की मांग कर रहा था, लेकिन सरकार ने उनकी मांग को अनदेखा करते हुए ड्यूटी को बढ़ा दिया। जिसका असर अब सोने की कीमतों में देखने को मिल रहा है। केन्द्र सरकार ने बजट में सोने सीमा शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है। जिसके बाद से ही सोने की कीमतों में इजाफा होना शुरू हुआ है।
फिलहाल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत स्थिति में है। गुरुवार को ही रुपये में 14 पैसे की मजबूती देखने को मिली और यह प्रति ड़ॉलर 68.44 के स्तर पर पहुंच गया था। ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती के कारण रुपये की विनिमय दर पर इस अच्छा असर पड़ेगा। वहीं कच्चा तेल की कीमतों में उछाल का असर भी सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। फिलहाल इन कारणों को समझे जिनके कारण सोने की कीमतों में हो रहा है इजाफा।
शेयर बाजारों का बुरा हाल
भारत सहित वैश्विक शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। बाजार में गिरावट जारी है। भारतीय बाजार में बजट का असर शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। लिहाजा इसके चलते निवेशक सोने में दिलचस्पी ले रहे हैं। बाजार के जानकारों के मुताबिक सोना जल्द ही 36,000 के स्तर को पार कर सकता है। वहीं त्योहारी सीजन आने के बाद ये 40 हजार के स्तर पर पहुंच जाए तो कोई अचरज नहीं होना चाहिए।
लंबी अवधि का निवेश
कमोडिटीज बाजार में सोने में तेजी का दौर देखा जा रहा है। लोग लंबी अवधि के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं। यही नहीं सोना निवेश के साथ ही लोगों की जरूरत भी है। अगर सोने में निवेश देखें तो ज्यादातर लोग सोने में निवेश लंबी अवधि के लिए करते हैं।
केंद्रीय बैंक भी खरीद रहे हैं सोना
विश्वभर के बाजारों में फिलहाल आर्थिक अनिश्चितता देखी जा रही है। भारत ही नहीं बल्कि चीन, इंडोनेशिया समेत कई देशों के केंद्रीय बैंक सोने की भारी खरीदारी कर रहे हैं। इसके कारण भी सोने के भाव में इजाफा हो रहा है।
Last Updated Jul 12, 2019, 10:21 AM IST