नई दिल्ली। देश के महज तीन राज्यों में देश के साठ फीसदी से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हैं। हालांकि इन राज्यों में कोरोना संक्रमण में वृद्धि हो रही है वहीं अब तक पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम में सामने आए हैं। असम में बिहार से ज्यादा मामले सामने आए हैं जबकि असम के बाद दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर है, जहां कोरोना संक्रमण में इजाफा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में कोरोना के 644 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद इन राज्यों में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19265 तक पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि इन राज्यों में अब तक 11968 मरीज स्वस्थ्य कर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 452 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पतालों छुट्टी दे दी गई है। जबकि इन राज्यों में 7237 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 31 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।


असम के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के 568 मरीजों की  शिनाख्त हुई है और इसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़क 14,601 तक पहुंच गई है जबकि 9148 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। वहीं असम के बात सबसे प्रभावित त्रिपुरा में पिछले 24 घंटे में 16 नए कोरोना मरीजों की शिनाख्त हुई है और इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1789 हो गई है। जबकि अब तक राज्य में 1338 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 14 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही मणिपुर में 15 नए मरीज सामने आए हैं इसके बाद राज्य में मरीजों की कुल संख्या 1450 तक पहुंच गई है।  इसके साथ ही नगालैंड में 16 नए मरीजों की पहचान हुई है। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 673 हो गई है।

वहीं अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 15 नए मरीज की संख्या दर्ज की गई है। इसके बाद राज्य में कुल मरीजों की कुल संख्या 302 तक पहुंच गई है। इसके अलावा मेघालय में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13 मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 113 हो गई है। वहीं मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। हालांकि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 203 है। इसके अलावा सिक्किम में पिछले 24 घंटे में एक मरीज की शिनाख्त हुई है और इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 134 पहुंच गई है।