अहमदाबाद। प्रधानमंत्री के गृहराज्य गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।  गुजरात संक्रमितों के मामले में दूसरे स्थान पर आ गया है। वहीं अहदाबाद के नगर आयुक्त ने दावा किया है कि अगर जिले में  यही हालत रहे तो स्थिति वुहान से भी खराब हो सकती है और मई तक जिले में 8  लाख केस हो सकते हैं।

अहमदाबाद के नगर आयुक्त विजय नेहरा ने खुलासा किया है कि जिले की स्थिति काफी खराब है। शहर में हर चार दिन में केसों की संख्या दोगुनी हो रही है। अगर यही हालत रहे तो मई के आखिर तक शहर में आठ लाख केस हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर जिले में बढ़ते मामलों का यही सिलसिला जारी रहा तो 15 मई तक 50,000 तक कोरोनावायरस के मामले हो जाएंगे, जबकि यह आंकड़ा महीने के अंत तक यानी 31 मई तक 8 लाख हो जाएगा। जिसके बाद स्थिति काफी भयावह हो सकती है।

अहमदाबाद ने 1,600 अंकों के आंकड़े को पार कर लिया है। पूरे राज्य के साठ फीसदी से ज्यादा मामले अहमदाबाद के हैं।  गुजरात में स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 112 मौतों सहित कुल 2,624 मामले दर्ज किए हैं। कोरोना संक्रमितों के मामलों में गुजरात महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है। पूरे राज्य में अभी तक 79 रोगियों को छुट्टी दे दी गई थी।

देश में 23 हजार पहुंचा आंकड़ा

देशभर कोरोना का आंकड़ा 23 हजार पार हो गया है। जबकि अभी तक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में अभी तक  6430 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं वायरस से 283 लोगों की जान चुकी है। महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात  सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन रहा है। राज्य में अब तक कुल 2624 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 258 लोग ठीक हुए हैं और 112 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।