पिछले दिनों केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार 21 सितंबर से कन्टेन्मेंट जोन के बाहर स्थित स्कूलों में नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षाएं खोली जा सकती हैं। केन्द्र सरकार ने छात्रों को अपने शिक्षकों विषयों से संबंधित जानकारी के लिए छूट दी है। हालांकि विद्यार्थी अपने अभिवावकों से लिखित अनुमति लेने के बाद ही शिक्षकों से गाइडेंस लेने के लिए स्कूल जा सकते हैं।
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कोरोना के कहर के बीच राज्य सरकारों ने स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। देश के कई राज्यों में 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं शुरू होने जा रहे हैं। जबकि कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है। पिछले दिनों केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार 21 सितंबर से कन्टेन्मेंट जोन के बाहर स्थित स्कूलों में नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षाएं खोली जा सकती हैं। केन्द्र सरकार ने छात्रों को अपने शिक्षकों विषयों से संबंधित जानकारी के लिए छूट दी है। हालांकि विद्यार्थी अपने अभिवावकों से लिखित अनुमति लेने के बाद ही शिक्षकों से गाइडेंस लेने के लिए स्कूल जा सकते हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के तहत ही स्कूलों को खोजा सकेगा। वहीं 21 सितंबर से कई राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों न खोलने के फैसला लिया है, जबकि कुछ राज्यों स्कूलों को खोलने का फैसला किया है और राज्य सरकारों ने 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की अनुमित दी है।
हालांकि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य में 21 सितंबर से स्कूल खुलने की बात कही थी, लेकिन राज्य और राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इसकी उम्मीद बेहद कम है। राज्य सरकार ने सितंबर में स्कूल व कॉलेज बंद रहने के संकेत दिए हैं। वहीं राज्य सरकार का कहना है कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को आंशिक रूप से कार्य करने की मंजूरी नहीं दी जा सकती है। वहीं राज्य सरकार जल्द ही इसके लिए फैसला ले सकती है। वहीं बिहार में 30 सितंबर तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं।
हालांकि पटना डीएम ने कंटेनमेंट जोन के बाहर कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोलने को लेकर मंजूरी दी है। जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5 अक्टूबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा निदेशालय ने सरकारी समेत, निगम, एनडीएमसी, दिल्ली कैंट से संबद्ध व निजी स्कूलों पर बंदी का आदेश जारी किया है। शिक्षा निदेशालय का कहना है कि स्कूलों की बंदी को 5 अक्टूबर को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में राज्य सरकार ने 21 सितंबर से स्कूल न खोलने का निर्णय किया है। राज्य सरकार का कहना है कि जिस प्रकार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उस हालत में स्कूलों को खोला नहीं जा सकता है।
वहीं मध्य प्रदेश के 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल 21 सितंबर से खुलने जा रहे हैं और इसको लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए है। राज्य सरकार ने राजधानी के कुछ स्कूलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य सरकार के आदेश के बाद स्कूलों को सैनिटाइज करने साथ साफ-सफाई की जा रही है। वहीं स्कूलों को दो पाली में संचालित करने का आदेश दिया गया है। ताकि स्कूल में भीड़ न लगे। मध्य प्रदेश के साथ ही गुजरात सरकार ने 21 सितम्बर के बाद भी राज्य में स्कूलों को खोलने का निर्णय किया है।
राज्य सरकार का कहना है कि अभिभावक की लिखित मंज़ूरी के बाद ही कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को 21 सितम्बर से स्कूल आने की मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही कोरोना के मामले पर दूसरे स्थान पर आ चुके आंध्र प्रदेश में भी 21 सितंबर से स्कूल खुल रहे हैं। यहां 50 फीसदी टीचिंग और 50 फीसदी नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूल में बुलाने की मंजूरी दी गई है। जबकि कक्षा 9 से 12 तक का कोई भी छात्र अपने अभिभावकों से लिखितअनुमति के बाद स्कूल जा सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं।
Last Updated Sep 19, 2020, 7:33 AM IST