नई दिल्ली: मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर का 70 साल का विवाद 35 मिनटों में निपटा दिया। इसकी कई जगह आलोचना हो रही है तो कई जगहों पर हार्दिक स्वागत भी किया जा रहा है। आईए आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा-

पूर्व गृहमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने ठहराया सही कदम 
वयोवृद्ध बीजेपी नेता और देश के उप प्रधानमंत्री रह चुके लाल कृष्ण आडवाणी अपनी पार्टी की सरकार के इस कदम से बेहद खुश दिखे। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को इस कदम के लिए बहुत बहुत बधाई दी है। 


पंजाब के मुख्यमंत्री ने उठाया सवाल
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जम्मू कश्मीर को लेकर सरकार के फैसले पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। उनका मानना है कि यह संविधान की भावना के खिलाफ है। 

वोटिंग से दूर रहेगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
कांग्रेस के जोड़ीदार शरद पवार के दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने जम्मू कश्मीर पर सरकार के ताजा प्रस्ताव से अलग रहने का मन बनाया है। उसके प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि एनसीपी इस बिल पर होने वाली वोटिंग से दूर रहेगी। 

पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने जताई हताशा
धारा 370 खत्म होने के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और देश के पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने निराशा जाहिर करते हुए कहा है कि इतिहास बताएगा कि सरकार ने कितनी बड़ी गलती की है। वह राज्यसभा में बयान दे रहे थे। 

संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप ने बताया सरकार का मजबूत कदम
वयोवृद्ध संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप के मुताबिक यह केन्द्र सरकार का एक मजबूत कदम है। इसमें कोई कानूनी या संवैधानिक कमी नहीं तलाश की जा सकती है। 

आरएसएस ने किया सरकार के फैसले का स्वागत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इसे सरकार का साहसपूर्ण कदम बताते हुए इसका स्वागत किया है। अपने आधिकारिक बयान में आरएसएस ने इसे जम्मू कश्मीर के लिए बेहद जरुरी करार दिया है। 

अरविंद केजरीवाल ने किया समर्थन 
आश्चर्यजनक रुप से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धारा 370 को हटाए जाने का समर्थन किया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि इससे राज्य में शांति और प्रगति का रास्ता साफ होगा। 

सकते में हैं कश्मीरी नेता
जम्मू कश्मीर के नेता केन्द्र सरकार के इस कदम से सकते हैं हैं। उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा है कि आखिर कैसे सरकार इतना बड़ा कदम इतनी आसानी से उठा सकती है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे कश्मीरियों के साथ विश्वासघात करार दिया है। वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती इसे काला दिन करार दे रही हैं। 

 

 

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया स्वागत
बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने केन्द्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह एक भारत और श्रेष्ठ भारत की दिशा में उठा बड़ा कदम है। 

योग गुरु बाबा रामदेव हैं बेहद खुश 
देश विदेश में प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव केन्द्र सरकार के इस कदम से बेहद प्रसन्न दिखे। उन्होंने अखंड भारत का अपना पुराना स्वप्न एक बार फिर से दोहराया है।