रामपुर। रामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खान द्वारा छोड़ी गई विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में पार्टी ने आजम की पत्नी और राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा को टिकट दिया है। लेकिन अब इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। क्योंकि ये सीट अब आजम की प्रतिष्ठा का विषय बन गई है। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आई रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान को उनके कर्मों की सजा मिल रही है।

आजम खान और भाजपा नेता जयाप्रदा की दुश्मनी जगजाहिर है। कभी आजम जयाप्रदा को राजनैतिक गुरू थे। रामपुर से जयाप्रदा को सांसद बनाने में आजम की अहम भूमिका रही। लेकिन इसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। छह महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में जयाप्रदा ने भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें शिकस्त मिली। लिहाजा अब जयाप्रदा रामपुर में भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के चुनाव प्रचार के लिए पहुंची।

चुनाव प्रचार के दौरान जयाप्रदा ने कहा कि आजम को औरतों के आंसुओं की सजा मिल रही है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आजम और जयाप्रदा के बीच तीखी जुबानी जंग हुई थी। जिसके बाद आजम के ऊपर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। फिलहाल इसका मामला कोर्ट में चल रहा है। रामपुर में जयाप्रदा ने भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के समर्थन में चपटा कॉलोनी व तोपखाना गेट के पास सभा को संबोधित किया। जयाप्राद ने कहा कि अल्लाह की लाठी बेआवाज होती है।

आजम ने सत्ता में रहते हुए आम लोगों पर जुल्म ढाए थे और ये रामपुर की जनता अच्छी तरह से जानती है। लिहाजा इस चुनाव में आजम को इसकी सजा जनता देगी। जयाप्रदा ने कहा कि सपा सरकार के दौरान राज्य में महिलाओं को भी सम्मान नहीं दिया। जयाप्रदा ने कहा ववह आजम को अभी भी अपना भाई मानती हैं और जब तक जिंदा रहेंगी उन्हें भाई ही मानूंगी। लेकिन वह बहन की इज्जत करना सीखें।