असल में राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट के जरिए राज्य के हिंदू वोटरों को संदेश देना चाहती है। क्योंकि राज्य की कमलनाथ सरकार पर भाजपा आरोप लगाती है कि वह हिंदूओं की अनदेखी कर रही है और मुस्लिमों का तुष्टिकरण कर रही है। लिहाजा इस आरोप से बचने के लिए कमलनाथ सरकार ने ये अहम फैसला किया है। राज्य की कमलनाथ सरकार आने वाले बजट में इस मंदिर के लिए बजट आवंटित करेगी।
भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार राज्य की पिछली शिवराज सिंह सरकार के एक अहम प्रोजेक्ट को पूरा करेगी। राज्य की सत्ता से भाजपा के बाहर हो जाने के कारण शिवराज सिंह इस प्रोजेक्ट को पूरा नहीं कर सके थे। लेकिन अब राज्य की कमलनाथ सरकार इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी। राज्य की कमलनाथ सरकार श्रीलंका में सीता माता का भव्य मंदिर बनाएगी। हालांकि इस मंदिर को बनाने को लेकर राज्य की कमलनाथ सरकार के राजनैतिक एजेडे भी हैं। जिसके जरिए वह हिंदू वोटरों को अपनी तरफ खींचना चाहती है।
फिलहाल कमलनाथ सरकार ने श्रीलंका में सीता माता का मंदिर बनाने का फैसला किया है। इस मंदिर को बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार और और श्रीलंका सरकार के बीच बातचीत शुरू हो गई हैं और इसके लिए दोनों देशों के अफसरों की एक समिति भी बनायी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने अफसरों को आदेश दिए हैं कि वह जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट के लिए काम करें। श्रीलंका में ये मंदिर वहीं पर बनाया जाएगा जहां रावण ने उन्हें रखा था। असल में राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट के जरिए राज्य के हिंदू वोटरों को संदेश देना चाहती है।
क्योंकि राज्य की कमलनाथ सरकार पर भाजपा आरोप लगाती है कि वह हिंदूओं की अनदेखी कर रही है और मुस्लिमों का तुष्टिकरण कर रही है। लिहाजा इस आरोप से बचने के लिए कमलनाथ सरकार ने ये अहम फैसला किया है। राज्य की कमलनाथ सरकार आने वाले बजट में इस मंदिर के लिए बजट आवंटित करेगीी। जिसके बाद इसका काम शुरू हो जाएगा। असल में इस मंदिर की पहल राज्य की पूर्व की भाजपा सरकार ने की थी।
लेकिन सत्ता से बाहर होने के कारण भाजपा इसे पूरा नहीं कर सकी। राज्य की पूर्व भाजपा सरकार ने श्रीलंका में भव्य सीता मंदिर बनवाने का ऐलान किया था। हालांकि तत्कालीन सरकार ने इसके लिए बजट आवंटित किया था और नक्शा भी तैयार कर लिया था। लेकिन सरकार चली गई। लेकिन अब राज्य की कमलनाथ सरकार शिवराज सरकार के इस प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करेगी।
Last Updated Jan 28, 2020, 7:32 AM IST