नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की टीम आज शाहीन बाग पहुंची। शाहीन बाग में नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी को लेकर पिछले पचास से ज्यादा दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहे हैं। लिहाजा आज चुनाव आयोग टीम ने शाहीन बाग का दौरा कर जनता से आठ फरवरी को वोट देने की अपील की।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके लिए सभी राजनैतिक दलों ने कमर कस ली है। चुनाव में कांग्रेस, भाजपा और आप में मुख्य मुकाबला है। वहीं जामिया के पास नागरिकता कानून को लेकर शाहीन बाग के लोग यहां पर धरना दे रहे हैं। शाहीन बाग में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन काफी लम्बे समय से चल रहे हैं। वहीं अब चुनाव में दो दिन का वक्त है। जबकि दिल्ली में चुनाव होने हैं।

ऐसे में चुनाव आयोग ने धरना स्थल पहुंचकर लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। वहीं चुनाव आयोग को चिंता इस बात की भी है कि यहां पर  रास्ता होने के कारण लोगों को मतदान में दिक्कत होगी। लिहाजा आयोग की टीम ने रास्ता खाली करने की मांग की। ताकि लोग मतदान केन्द्र तक पहुंच सकें। फिलहाल चुनाव को लेकर पुलिस और चुनाव आयोग दोनों की जिम्मेदारी है कि वे शाहीनबाग की सुरक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि वहां ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान हो सके।

चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक एम.के. दास ने कहा आयोग की टीम ने शाहीन बाग के पोलिंग बूथ का जाएजा लिया। उन्होंने कहा कि टीन ने धरना दे रहे लोगों से मतदान के दिन अपना मतदान करने की अपील की। वहीं प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि वह अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। शाहीन बाग में 15 दिसंबर से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन चल रहे हैं। लेकिन यहां पर लोगों की आवाजाही नहीं हो रही है। जिसके कारण लोगों को दिक्कत हो रही है।