नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज राम मंदिर विवादित बाबरी मस्जिद मामले में 40वें दिन की सुनवाई हो रही है। लेकिन आज कोर्ट में ऐसा ड्रामा हुआ, जिस पर चीफ जस्टिस ने खड़े होकर नाराजगी जताई। क्योंकि मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने जजों की बेंच के सामने अयोध्या से संबंधित एक नक्शा फाड़ दिया। जिस पर बेंच ने नाराजगी जताई। 

असल में चीफ जस्टिस पहले ही कह चुके हैं कि इस मामले को अब और ज्यादा नहीं अटकाया जाएगा। क्योंकि इस मामले में कई साल लग चुके हैं। हालांकि मुस्लिम पक्ष पहले से ही इस मामले को लेकर ज्यादा समय चाहता है। लेकिन बेंच ने अभी तक इस मामले को तय समय में पूरा करने का आदेश दिया है। आज सुप्रीम कोर्ट में 40 वें दिन अयोध्या जमीन विवाद की सुनवाई सुनवाई चल रही थी। लेकिन मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने अयोध्या से संबंधित एक नक्शा फाड़ा दिया। ये नक्शा हिंदू महासभा के वकील विकास सिंह ने कोर्ट में दिखाया था।

इसके बाद कोर्ट में जमकर ड्रामा हुआ और चीफ जस्टिस ने उठकर जाने की दी धमकी। हालांकि दो दिन पहले ही मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कोर्ट पर आरोप लगाया था कि वह हिंदू पक्ष से सवाल नहीं पूछ रहा है। केवल मुस्लिम पक्ष से सवाल कर रहा है। लेकिन इसके बाद मंगलवार को कोर्ट ने राजीव धवन पर तंज कसते हुए कहा कि वह हिंदू पक्ष से लगातार सवाल कर रहे हैं। लिहाजा उन्हें अब खुश है या नहीं। आज मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन द्वारा नक्शा फाड़ने के बाद हिंदू महासभा के वकील और धवन में तीखी बहस हो गई।

इससे नाराज चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा था जज उठकर चले जाएंगे। मुस्लिम पक्ष के वकील के रवैए को देखते हुए चीफ जस्टिस समेत पूरी बेंच ने नाराजगी जताई। बेंच ने कहा कि अगर बहसबाजी ऐसे ही चलती रही तो वह उठकर चले जाएंगे। इस पर हिंदू महासभा के वकील ने उन्होंने कोर्ट की मर्यादा को भंग नहीं किया। इसके बाद आज चीफ जस्टिस ने कहा कि आज हर हाल में पांच बजे सुनवाई पूरी होगी और इसके बाद किसी को इस मामले में बोलने की इजाजत नहीं होगी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि आज ही यानी 16 अक्टूबर को खत्म होगी।