नई दिल्ली। दिल्‍ली चुनाव नतीजों के बीच आज शेयर बाजार में भी जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। आज सेंसेक्‍स 41,400 अंकों के पार हो गया है वहीं  निफ्टी ने भी 12,100 अंकों के स्तर को छूआ है। जबकि कल सेंसेक्स 162.23 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,979.62 पर और निफ्टी 66.85 अंक या 0.55 प्रतिशत फिसलकर 12,031.50 अंक पर बंद हुआ था।

दिल्ली में दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिमाण घोषित होने वाले हैं। हालांकि अभी तक रूझान ही आ रहे हैं। लेकिन ये रूझान आम आदमी के पक्ष में आ रहे हैं। लेकिन इन रूझानों का असर स्टॉक मार्केट पर भी देखा जा रहा है। आज सेंसेक्स ने शुरुआती सत्रों में 400 अंक से अधिक की बढ़त दर्ज की। बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर में मजबूती देखी गई।

वहीं 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स 405.61 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 41,385.23 पर कारोबार कर रहा है। जबकि एनएसई 123.10 अंक या 1.02 प्रतिशत बढ़कर 12,154.60 अंक पर पहुंच गया।
सोमवार को सेंसेक्स 162.23 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,979.62 पर और निफ्टी 66.85 अंक या 0.55 प्रतिशत फिसलकर 12,031.50 अंक पर बंद हुआ था।

व्यापारियों के अनुसार, घरेलू शेयरों ने वैश्विक इक्विटी के प्रदर्शन को देखते हुए प्रदर्शन किया है। हालांकि अभी तक बाजार विश्व अर्थव्यवस्था पर कोरोनोवायरस प्रभाव पर चिंताओं के बावजूद रुका हुआ था।
गौरतलब है कि कोरोवायरस महामारी के कारण चीन में मृत्यु का आंकड़ा 1,000 को पार कर गया है, जबकि इससे  42,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं। लिहाजा चीन का असर बाजार पर देखा जा रहा था।