महोबा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन मोदी पर पुष्पवर्षा की जा रही है। क्योंकि वह यूपी के दौरे पर थी और लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। लोगों ने न केवल उनका जोरदार स्वागत किया बल्कि उन पर पुष्पवर्षा भी की। उनके स्वागत के लिए सभी धर्मों के लोग एकत्रित थे।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन मोदी चित्रकूट की यात्रा पर जा रही थी। लेकिन रास्ते में वह महोबा में रूकी और वहां  जिला मुख्यालय पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। महोबा में सभी धर्मों के लिए लोगों को जब इस बात की खबर मिली कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन यहां पर आई हैं तो उनके स्वागत के लिए हिंदू-मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोग पहुंचे और उनका स्वागत किया।

इस दौरान लोगों ने  उन पर पुष्पवर्षा भी की। जशोदाबेन को देखकर हर कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था और उन्होंने भी किसी को नाराज नहीं किया। जशोदाबेन मोदी झांसी से चित्रकूट जाते समय कुछ देर के लिए महोबा में रूकी। वह सिंचाई विभाग के डाक बंगला विरमा भवन में रुकीं और पास ही के बड़ीहाट मुहल्ला स्थित जगत साहू के घर गईं।  जहां उन्होंने भोजन किया।

इस मौके पर भारी संख्या में तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं भी पहुंचे जशोदाबेनने महोबा के लोगों की तारीफ की है और उन्हें स्नेह देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया।  जशोदाबेन अकसर धार्मिक यात्राओं में जाती रहती थी। इसी सिलसिले में वह झांसी में थीं, जहां उन्होंने रानी लक्ष्मी बाई किले का भ्रमण किया था और इसके बाद वह अब चित्रकूट में धर्मस्थलों के दर्शन करेगी। वहीं इससे पहले वह बिहार और पश्चिम बंगाल भी जा चुकी हैं।