चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का इलाज रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में चल रहा है। लेकिन यहां पर उन्हें एक अलग ही तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

दरअसल यहां पर लालू यादव रात में भौकने वाले कुत्तों से परेशान हैं। लालू की शिकायत है कि कुत्तों के भौंकने की वजह से रात में उनकी नींद बार-बार टूट जाती है। इसलिए वह रिम्स के नए बने पेइंग वार्ड में शिफ्ट होना चाहते हैं।

लालू प्रसाद यादव को जिस वार्ड में रखा गया वहां पास में ही पोस्टमार्टम हाउस भी है। यहां पर हर समय आवारा कुत्तों का जमावड़ा रहता है ये अक्सर रात में एक साथ भौंकते हैं। इससे मरीजों को परेशानी होती है।  

लालू यादव चारा घोटाले से जुड़े मामले में सजा काट रहे हैं और वह 10 मई को अपने बेटे तेजप्रताप यादव की शादी के लिए बाहर आए थे, जिसके बाद अब करीब 110 दिन बाद वह दोबारा जेल में आए हैं।

हालांकि लालू यादव ने बीमारी के आधार पर अपनी जमानत अवधि बढ़ाने के लिए याचिका डाली थी। लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया।