पलवल के इस गांव में एनआईए के अधिकारियों ने 3 अक्टूबर को छानबीन की थी। इसके चंद दिनों पहले ही एनआईए की टीम ने टेरर फंडिंग के आरोप में मस्जिद के इमाम मोहम्मद सलमान समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया था।  


मेवात क्षेत्र पलवल जिले के उटावड़ गांव से भी एक व्यक्ति को कई दिन पहले पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद मेवात क्षेत्र की तरफ शक की सुई घूमने लगी। जामा मस्जिद खुलफ़ा-ए-राशिदीन में 3 अक्टूबर को एनआईए की टीम पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंची। एहतियात के तौर पर बहीन पुलिस की मदद भी टीम द्वारा ली गई।

 
इस मस्जिद में प्रति शुक्रवार को आरोपी सलमान आता रहता था । इस मस्जिद के निर्माण में लगी करोड़ों रुपयों की धनराशि के बारे में एनआईए के अधिकारियों लगातार पूछताछ की थी।

हरियाणा के कई संस्थान एनआईए के रडार पर बताए जा रहे हैं।

वीडियो देखें: एनआईए की टीम ने की थी उटावड़ गांव में छानबीन


माय नेशन को मिली जानकारी के मुताबिक "आरोपी मोहम्मद सलमान को दुबई में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक कामरान से 70 लाख का चेक मिला था। कामरान आतंकी संगठन के लिए काम करता है और भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए फंड उपलब्ध कराता है।"