जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी नेताओं के भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की खबरों से आतंकी संगठन बौखला गए हैं। पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा ने एक वीडियो जारी कर सज्जाद गनी लोन, अब्दुल मजीद पड्डार और यासिर रेशी को भाजपा के साथ जाने पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी है। 

लश्कर के वीडियो में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का गठन घाटी के मुस्लिमों के लिए खतरा है। अगर ये तीनों नेता भाजपा के साथ गठबंधन सरकार बनाते हैं, तो उन्हें इसके नतीजे भुगतने होंगे। अगर इन तीनों में से कोई भी नई सरकार में शामिल होगा तो उनके रिश्तेदारों को भी नहीं बख्शा जाएगा। कोई भी अगर इस चेतावनी के खिलाफ गया तो नतीजे ठीक नहीं होंगे। वीडियो में धमकी दे रहे शख्स की पहचान आतंकी भट शाहिद के रूप में हुई है। 

भाजपा के साथ संबंधों को लेकर कट्टर अलगाववाद की राह छोड़कर राजनीति की मुख्यधारा में शामिल हुए सज्जाद गनी लोन कई आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं। 

यह वीडियो ऐसे समय में आया है, जब कश्मीर में नई सरकार के गठन की कवायद चल रही है। 'माय नेशन' ने पहले ही खबर दी है कि सज्जाद लोन के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में भाजपा गठबंधन की सरकार बन सकती है। 

"