उत्तराखंड के रुड़की कांग्रेस के नेता का वीडियो वायरल रहा है। जिसमें कांग्रेसी के नेता पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए हैं। लेकिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं। इन वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य में कांग्रेस के नेताओं की जमकर आलोचना हो रही है।

असल में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत मुख्य अतिथि थे। लेकिन इस कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बजाय उनके ऊपर नोटों को उड़ा रहे थे और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसके राज्य में चारों तरफ तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। दिलचस्प ये है कि इस दौरान वीरेंद्र रावत ने किसी को टोका भी नहीं और वह हंसते हुए दिखे।

< >

 कांग्रेस के नेता श्रद्धांजलि देने के लिए तो जरूर जुटे लेकिन वहां भी पार्टी के बड़े नेताओं की तरफदारी में जुटे दिखे। इस वीडियो में दिखता है कि मंच पर कुछ लोग बैठे हैं। सामने वीरेंद्र रावत अपने समर्थकों के साथ खड़े हैं। इसी बीच कांग्रेस का एक नेता हाथ में नोटों की गड्डी लिए आगे बढ़ता है और उसे वीरेंद्र रावत के ऊपर उड़ाना शुरू कर देता है। कुछ देर तक वह नोट उड़ाता रहता है और रावत हंसते रहते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस की फजीहत शुरू हो गयी और नेता अपने अपने तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे का बचाव करते नजर आए।

सोशल मीडिया में भी उनकी जबरदस्त आलोचना हो रही है। कई लोगों ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं की इस हरकत पर दुख भी जताया। उधर कांग्रेस नेता शहीदों के नाम पर अपनी राजनीति साधते नजर आए। उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह इतने बड़े हमले के बाद कुछ नहीं कर रही है।