नई दिल्ली। पाकिस्तान में सोने की कीमत आसमान छू रही हैं। वहीं महंगाई के कारण आम जनता परेशान है। इसके बावजूद पाकिस्तान में सोना की कीमत सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने का भाव 105,200 रुपए (पाकिस्तानी रुपया) प्रति प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है। जो अब तक सबसे ज्यादा कीमत है।


पाकिस्तान के एएसएसजेए के अध्यक्ष  हाजी हारुन रशीद चंद के मुताबिक पाकिस्तान में सोना आम आदमियों के हाथ से बाहर जा चुका है और देश में बढ़ती महंगाई और रोजमर्रा की की वस्तुओं की कीमतों में इजाफा होने के कारण आम आदमी बेहाल है। लोगों को घरों का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है और इसे में सोने का भाव आसमान छू रहे हैं। वहीं पाकिस्तान में कोई भी देश अनिश्चितता के चलते निवेश नहीं कर रहा है। लिहाजा जिसके पास पैसा है वह सोने में निवेश कर रहा है। वहीं पाकिस्तान रुपये की कीमत गिरने के कारण सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं पाकिस्तान में कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों का असर भी सोने के बाजार में दिखाई दे रहा है। 

पाकिस्तान के ज्वैलर्स के मुताबिक फेडरल बोर्ड ऑफ रेवन्यू यानी एफबीआर द्वारा सोने की ज्वेलरी की बिक्री पर टैक्स लगाने के कारण देश में सोने की कीमतों में इजाफा हो रहा है। वहीं पाकिस्तान में कई कारोबारियों ने अपना धंधा बंद कर दिया है। 

पाकिस्तानी स्टेट बैंक के मुताबिक पाकिस्तान में भारत, चीन, बांग्लादेश और नेपाल जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में मुद्रास्फीति की दर में इजाफा हुआ है।  वहीं प्रॉपर्टी की कीमतों में इजाफा हुआ जबकि पाकिस्तान में महंगाई का आलम ये है कि मूंग की कीमत में 220-260 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है। जबकि चने की कीमत 160 रुपए प्रति किलोग्राम और चीनी 75 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बिक रही है।