चंडीगढ़। क्या आप जानते हैं कि पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पोस्टर लगे हैं। वो भी उनके दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू के साथ। हालांकि राज्य में इसका विरोध शुरू हो गया है। लेकिन सिद्धू ने इमरान खान को थैक्यू बोला है। असल में सिद्धू को पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर साहिब के लिए पहला निमंत्रण पत्र भेजा है।

पाकिस्तान की तरफ से करतारपुर कॉरिडोर का 9 नवंबर को इमरान खान उद्घाटन करेंगे। इसके लिए पाकिस्तान सरकार ने पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया है। हालांकि इससे पहले पाकिस्तान सरकार पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के भी अतिथि के तौर पर आमंत्रित कर चुकी है।

लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के निमंत्रण को खारिज कर दिया और कहा कि वह आम यात्री की तरह पाकिस्तान स्थित करतारपुर जाएंगे।  वहीं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने पुराने दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया है। हालांकि सिद्धू ने पाकिस्तान जाने के लिए केन्द्र सरकार से अनुमति मांगी है। 

पाकिस्तान सरकार द्वारा पहले निमंत्रण पत्र दिए जाने को लेकर अमृतसर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और नवजोत सिंह सिद्धू के पोस्टर्स लगाए जाने लगे हैं। इन पोस्टरों में सिद्धू की तारीफ लिखी गई है और कहा गया है कि सिद्धू ही वह असली हीरो हैं जिनके कारण करतारपुर कॉरिडोर खुल रहा है।

गौरतलब है कि 12 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई जाएगी। हालांकि सिद्धू ने केन्द्र सरकार के साथ ही पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी इस संबंध में अनुमति मांगी है। वहीं इससे पहले सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने उनके पाकिस्तान से न्योता मिलने की पुष्टि की थी।

हालांकि सिद्धू के साथ ही इमरान खान के पोस्टर लगाए जाने का विरोध शुरू हो गया है। क्योंकि लोगों का कहना है कि सिद्धू के पोस्टर में इमरान खान के पोस्टर नहीं लगाए जाने चाहिए थे। लिहाजा करतापुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले विवाद शुरू हो गया है।