नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार और राज्य में उपचुनाव होने हैं। वहीं राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को सुवासरा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग के समर्थन एक  रैली में कहा कि वह टेंपरेरी सीएम है। लेकिन इसके बाद उन्होंने कहा कि वह डंग के जीतने के बाद ही परमानेंट सीएम बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह राज्य में सभी जन हितैषी योजनाएं लागू करेंगे। हालांकि चुनावी माहौल के बीच सीएम शिवराज सिंह ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा। शिवराज ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। 

राज्य के सीएम शिवराज सिंह ने कयामपुर सीतामऊ सिंचाई योजना व हैदरा करनाली डैम मंजूरी का ऐलान किया और कहा कि वह जनता के बीच में रहने वाले सेवक हैं। वहीं राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ एयरकंडीशंड कमरों में बैठकर सरकार चलाते थे। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार विकास कार्य कर रही है और इसके जरिए जनता को लाभ मिलेगा। क्योंकि पिछले डेढ़ साल तक राज्य में महज नाम की सरकार थी और जनता त्रस्त हो गई थी।

लिहाजा इसके लिए राज्य की जनता से राज्य में कांग्रेस की सरकार को हटा दिया है। वहीं शिवराज कैबिनेट में मंत्री डंग ने कहा कि सीएम चौहान ने हर बार मान-सम्मान दिया और राज्य और उनके क्षेत्र के लिए करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी। जबकि राज्य के पूर्व सीएम जबकि कमलनाथ ने 15 सेकंड का समय भी नहीं दिया। डंग ने कहा कि सरकार, सरकार में फर्क होता है।  पिछली सरकार राज्य के किसानों की फसल बीमा की प्रीमियम को भी खा गई।  उन्होंने कहा कि राज्य के सीएम शिवराज सिंह को परमानेंट करने के लिए पड़ोस की बड़ौद तहसील जाकर लोगों को भाजपा को जिताने को कहेंगे।