लालू परिवार में बहू ऐश्वर्या और बेटे तेज प्रताप के बीच चला रहा विवाद अब सड़क और पुलिस स्टेशन तक पहुंच चुका है। रविवार की रात को ही ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि सास राबड़ी देवी ने उसके साथ मारपीट की मारपीट की और उसे घर निकाल दिया। हालांकि इससे पहले भी ऐश्वर्या ये आरोप लगा चुकी थी और उस वक्त दोनों परिवारों ने मिलकर इस विवाद को शांत किया।
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव आज कानूनी तौर अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग होंगे। दोनों के बीच पिछले साल से विवाद चल रहा है और इसके लिए तेज प्रताप यादव ने तलाक की कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। लेकिन आज कोर्ट इस पर फैसला सुनाएगा। रविवार को ही ऐश्वर्या ने आरोप लगाया था कि राबड़ी देवी उसे प्रताड़ित करती है और उसे घर से निकाल दिया गया है।
लालू परिवार में बहू ऐश्वर्या और बेटे तेज प्रताप के बीच चला रहा विवाद अब सड़क और पुलिस स्टेशन तक पहुंच चुका है। रविवार की रात को ही ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि सास राबड़ी देवी ने उसके साथ मारपीट की मारपीट की और उसे घर निकाल दिया। हालांकि इससे पहले भी ऐश्वर्या ये आरोप लगा चुकी थी और उस वक्त दोनों परिवारों ने मिलकर इस विवाद को शांत किया। हालांकि उस ऐश्वर्या ने पुलिस को फोन कर घर पर बुला लिया था।
फिलहाल रविवार को ऐश्वर्या की शिकायत पर पुलिस राबड़ी देवी के घर पहुंची और इस मामले की जांच की और उसके बाद केस दर्ज किया गया। रविवार को ऐश्वर्या के साथ उसके पिता चंद्रिका राय और मां पूर्णिमा राय भी राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचीं और उन्होंने लालू परिवार पर उनकी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और उसके बाद राबड़ी के घर के बाहर जमकर बवाल हुआ। ऐश्वर्या ने मीडिया से कहा कि उसकी सास राबड़ी देवी मारपीट कर उसका मोबाइल छिन लिया और उसे घर से बाहर निकाल दिया।
हालांकि इसके बाद ऐश्वर्या ने राबड़ी के घर में घुसने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने घर के बाहर दरवाजे पर ताला लगा दिया। हालांकि पुलिस ने भी उनसे घर के भीतर नहीं जाने को कहा। ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने कहा कि उनकी बेटी को काफी अरसे प्रताड़ित किया जा रहा है लेकिन समाज के खातिर और बेटी के कारण उन्होंने इसकी शिकायत नहीं की लेकिन अब वह चुप नहीं बैठेंगे और इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वो अब लालू परिवार के खिलाफ राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगे और उनके परिवार को बिहार के लोगों के सामने बेनकाब करेंगे।
Last Updated Dec 17, 2019, 7:10 AM IST