Legends League Cricket Gautam Gambhir-S Sreesanth Clash News: भारत के कई शहरों में हो रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में कई पूर्व क्रिकेटर्स खेल रहे हैं। ऐसा ही एक मैच इंडिया कैपिटल्स (IC) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच सूरत में बीते 6 दिसम्बर को खेला गया। IC की कप्तानी गौतम गंभीर और GG की अगुवाई पार्थिव पटेल कर रहे थे। उसी मैच में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच हॉट टॉक हो गई। मैच के बाद श्रीसंत ने वीडियो जारी कर कहा है कि गौतम गंभीर को ऐसा नहीं कहना चाहिए था, जो उन्होंने कहा। गौतम गंभीर को मिस्टर फाइटर बताते हुए श्रीसंत ने कहा है कि वह सभी से लड़ते रहते हैं।

दोनों खिलाड़ियों के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल, लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के दौरान दोनों खिलाड़ी काफी देर तक एक दूसरे को घूरते रहे। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें श्रीसंत को गौतम गंभीर को घूरते हुए देखा जा सकता है। इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 223/7 रन बनाए। जबकि गुजरात जायंट्स 20 ओवर में 211/7 रन ही बना पाई और 12 रन के अंतर से हार गई।  

 

 

किसी का सम्मान नहीं करते गौतम गंभीर: एस श्रीसंत

मैच के बाद श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर कहा है कि गौतम गंभीर किसी का भी सम्मान नहीं करते हैं। बिना उनका नाम लिए मिस्टर फाइटर कह कर संबोधित किया। ग्राउंड में हुए विवाद पर सफाई दी। श्रीसंत ने कहा कि यह स्पष्ट करना चाहता था कि वह हमेशा अपने कलीग के साथ बिना किसी कारण के झगड़ा करते हैं। वीरू भाई सहित कई सीनियर्स का भी सम्मान नहीं करते। आज भी वैसा ही हुआ। वह बार बार उकसाने की कोशिश कर रहे थे। वह अभद्र बाते कहते रहें, जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए था।  

 

 

जल्द ही बाते करेंगे सार्वजनिक

एस श्रीसंत ने कहा कि वह इस मामले में मेरी कोई गलती नहीं है। उन्होंने क्या किया देर सवेर पता चल ही जाएगा। जल्द ही वीडियो जारी कर उन बातों को सार्वजनिक करूंगा। उनके द्वारा क्रिकेट फील्ड पर कही गईं बातें स्वीकार्य नही हैं। मेरा परिवार, राज्य बहुत कुछ झेल चुका है। आपके समर्थन से वह लड़ाई लड़ी। बिना वजह मुझे नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है। वैसे आईपीएल 2023 मैच में गौतम गंभीर की विराट कोहली से भी बहस हुई थी। यह मैच लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच एक मई को खेला गया था। 

श्रीसंत का कैसा रहा कॅरियर?

  • एस. श्रीसंत 2011 के वनडे विश्व कप में भारतीय टीम में शामिल थे।
  • 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की तरफ से खेलें।
  • श्रीसंत ने 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल खेला, 169 विकेट लिए।
  • एस श्रीसंत ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल डेब्यू किया था।
  • श्रीसंत 44 आईपीएल मैचों में 29.9 की औसत से 40 विकेट ले चुके हैं।

 

ये भी पढें-डिप्रेशन ने ली इस डॉक्टर परिवार के 4 लोगों की जान, सहम गया सुनने वाला हर इंसान...