राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है और भारी बारिश के साथ ही गिरी बिजली ने राज्य में 83 लोगों की जान ले ली है। राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय के जनसंपर्क विभाग ने भी माना है कि राज्य में विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से 92 लोगों की मौत हुई है।
पटना। बिहार में बारिश के साथ ही बिजली मौत लेकर आई है। राज्य में बिजली गिरने से अब तक 83 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में सबसे ज्यादा 13 मौतें गोपाल गंज में हुई हैं। राज्य सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीड़ित परिवारों के प्रति दुख व्यक्त किया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है और इसके लिए चेतावनी जारी की है।
राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है और भारी बारिश के साथ ही गिरी बिजली ने राज्य में 83 लोगों की जान ले ली है। राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय के जनसंपर्क विभाग ने भी माना है कि राज्य में विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से 92 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक बिजली गिरने के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में 83 लोगों की मौतें हुई हैं। इसमें सबसे ज्यादा मौतें गोपालगंज में हुई हैं। जबकि पूर्वी चंपारण में 5, सीवान में 6, दरभंगा में 5, बांका में 5, भागलपुर में 6, खगड़िया में 3, मधुबनी में 8, पश्चिम चंपारण में 2, समस्तीपुर में 1, शिवहर में 1, किशनगंज में 2, सारण में 1, जहानाबाद में 2, सीतामढ़ी में 1, जमुई में 2, नवादा में 8, पूर्णिया में 2, सुपौल में 2, औरंगाबाद में 3, बक्सर में 2 मधेपुरा में 1 और कैमूर में 1 व्यक्ति की मौत बिजली गिरने से हुई है।
राज्य के सीएम मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। विभाग का कहनाा है कि कई जिलों में भारी बारिश सकतीहै और साथ ही बिजली गिरने की आशंका है। विभाग के मुताबिक राज्य के 18 जिलों में बारिश और बिजली गिर सकती है।
विभाग का कहना है कि मौसम के कारण पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज एवं कटिहार प्रभावित रहेंगे। विभाग के राज्य के लगभग 10 जिलों को रेड जोन में घोषित किया है। जहां आने वाले दिनों में भारी आशंका जताई जा रही है।
Last Updated Jun 26, 2020, 10:18 AM IST