बिहार में एनडीए के नेता आपस में भले ही एक दूसरे से गलबहियां कर रहें हों लेकिन रह रहकर विवादों की खबरें भी आ ही जाती हैं।
हाल ही में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने बिहार में एनडीए की एकता की पोल खोल दी है।
एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान के भाई और बिहार सरकार के मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि एलजेपी किसी भी हालत में सात सीटों से कम पर समझौता नहीं करेगी।
पारस ने कहा, "हम पहले भी सात सीटों पर चुनाव लड़े थे और इस बार भी सात सीटों की मांग करेंगे। पार्टी की लोकप्रियता पहले से काफी बढ़ी है, और इस वजह से एलजेपी को झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी सीटें चाहिए।"
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अभी सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में कहीं कोई चर्चा नहीं हुई है।
बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में एलजेपी, आरएलएसपी और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन जेडीयू के एनडीए में शामिल होने के बाद एलजेपी और आरएलएसपी की सीटें कम होने की आशंका जताई जा रही है।
Last Updated Oct 24, 2018, 5:56 PM IST