नई दिल्ली। कांग्रेस ने  05 अप्रैल को  2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया हैं। जिसमें बेरोजगारी पर ध्यान केंद्रित किया गया है, सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना का वादा किया गया है। इसके अलावा 5 न्याय व 25 गारंटी  का वायदा किया गया है। 

जाति जनगणना कराने का कांग्रेस ने किया वायदा
कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि अगर वह सत्ता में आती है, तो पार्टी जातियों और उप-जातियों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की पहचान करने के लिए देशव्यापी जाति जनगणना कराएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आंकड़ों के आधार पर वह उन जातियों के लिए एजेंडे को मजबूत करेंगे, जिन्हें सकारात्मक कार्रवाई की जरूरत है। कांग्रेस ने 48 पेज का घोषणा पत्र जारी किया है।

मजदूरी 400 रुपए प्रतिदिन, गरीब महिला को 1 लाख सालाना देने का वादा
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय से जारी घोषणा पत्र में 5 न्याय और 25 गारंटी का ऐलान किया गया है। घोषणा पत्र में मजदूरी 400 रुपए प्रतिदिन करने, गरीब परिवार की महिला को साल में 1 लाख रुपए देने, MSP को कानून बनाने का दावा किया गया है। घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय  ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’ पर आधारित है।

 

30 लाख नौकरियां समेत और बहुत कुछ
कांग्रेस ने ‘युवा न्याय’ के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वायदा किया है। पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में युवा, महिला, मजदूर और किसान पर फोकस किया है। कांग्रेस ने कहा कि ये घोषणा पत्र वर्क, वेल्थ और वेलफेयर पर आधारित है। यहां वर्क के मायने रोजगार, वेल्थ के मायने आमदनी और वेलफेयर के मायने सरकारी स्कीम्स के फायदे दिलाना है।  नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पी चिदंबरम भी मौजूद थे। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होने वाले 7 चरणों में होंगे। परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
Delhi News: 'जल्द मिलेंगे' तिहाड़ जेल से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किसके लिए भेजा पत्र?