मध्य प्रदेश के खरगौन में पीएम मोदी ने आतंकवाद, गरीबी, किसान, बिजली, महिला सशक्तीकरण, शौचालय जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए लोगों से समर्थन मांगा। 300 से ज्यादा सीटें जीतने का किया दावा।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार थम गया है। अपने चुनाव अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम रैली मध्य प्रदेश के खरगौन में की। इस दौरान पीएम मोदी ने जनता से 5 सेकंड में वोट देकर 5 साल के लिए सत्ता सौंपने की अपील की। पीएम मोदी ने आतंकवाद, गरीबी, किसान, बिजली, महिला सशक्तीकरण, शौचालय जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए लोगों से समर्थन मांगा और 300 से ज्यादा सीटें जिताने की अपील की।
पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से हुई थी। अब आखिरी सभा मध्य प्रदेश के खरगौन में हो रही है। ऐतिहासिक नजर से देखें तो मेरठ और खरगौन के बीच एक डोर ऐसी भी है जिस पर जिस पर अकसर ध्यान नहीं जाता। ये दोनों ही शहर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए हैं।'
PM Modi addresses public meeting at Khargone, Madhya Pradesh. Dial 9345014501 to listen LIVE. #DeshKaGauravModi https://t.co/uvMOjgTgWW
— BJP (@BJP4India) May 17, 2019
अपनी अंतिम सभा में पीएम मोदी ने कहा, '21वीं सदी के भारत के इन्हीं निर्माताओं के उत्साह का परिणाम है कि देश आज कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से लेकर कामरूप तक पूरा देश कह रहा है- 'अबकी बार, मोदी सरकार'। मैं तो 3-4 दिन से सुन रहा हूं- अबकी बार, 300 पार। ईवीएम मशीन में जाकर वोट देने में केवल 5 सेकंड का वक्त लगता है। आप मुझे 5 सेकंड देकर अगले 5 सालों की सत्ता सौंप दीजिए।'
इस रविवार को जब आप मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे तो आप इतिहास रचने वाले हैं।
— BJP (@BJP4India) May 17, 2019
आप दशकों बाद, लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले हैं।
इस बार आप सिर्फ एक वोट नहीं देने वाले, बल्कि विकसित और वैभवशाली, नए भारत की नींव को मजबूत करने वाले हैं: पीएम मोदी #DeshKaGauravModi pic.twitter.com/QjNDrkGbCt
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आदिवासी क्रांतिकारी भीमा नायक का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मैं हमारे जनजातीय और आदिवासी समाज का आभारी हूं कि उन्होंने कांग्रेस की सच्चाई को पूरी तरह पहचाना है और हमेशा के लिए कांग्रेस के झूठ और प्रपंच को नकार दिया है।'
उन्होंने कहा, 'मैं आपको इस बात के लिए भी आश्वस्त करता हूं कि जब तक मोदी और भाजपा है, तब तक जंगल में रहने वालों के अधिकारों को और उनकी जमीन को कोई हाथ नहीं लगा सकता। आपका यह सेवक आदिवासी समाज की पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और जन-जन की सुनवाई के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहा है। मैं हमारे जनजातीय और आदिवासी समाज का आभारी हूं कि उन्होंने कांग्रेस की सच्चाई को पूरी तरह पहचाना है और हमेशा के लिए कांग्रेस के झूठ और प्रपंच को नकार दिया है।'
Last Updated May 17, 2019, 5:34 PM IST