आंध्र प्रदेश की 25 सीटों पर 66 प्रतिशत, उत्तराखंड की पांच सीटों पर 57.85, तेलंगाना की 17 सीटों पर 60 प्रतिशत, सिक्किम, मिजोरम और नगालैंड की एक-एक सीटों पर क्रमश 69, 60 और 79 पर्सेंट वोट पड़े। त्रिपुरा की एक सीट पर 81.8 पर्सेंट और असम की पांच सीटों पर 68 प्रतिशत वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर 81 प्रतिशत वोट पड़े।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को शाम छह बजे समाप्त हो गया। देश के 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई थी। पहले चरण में सबसे ज्यादा उत्साह पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के मतदाताओं ने दिखाया। बिहार में सबसे कम वोटिंग देखने को मिली।
पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी सीटों पर मतदान हुआ। आंध्र प्रदेश की 25 सीटों पर 66 प्रतिशत, उत्तराखंड की पांच सीटों पर 57.85, तेलंगाना की 17 सीटों पर 60 प्रतिशत, सिक्किम, मिजोरम और नगालैंड की एक-एक सीटों पर क्रमश 69, 60 और 79 पर्सेंट वोट पड़े। त्रिपुरा की एक सीट पर 81.8 पर्सेंट और असम की पांच सीटों पर 68 प्रतिशत वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर 81 प्रतिशत वोट पड़े।
#IndiaElections2019 voter turnout: Arunachal Pradesh (2 seats) - 66%, Bihar (4 seats) - 50%, Lakshadweep (1 seat) - 66%, Maharashtra (7 seats) - 56%, Meghalaya (2 seats) - 67.16%, Odisha (4 seats) - 68%, Uttar Pradesh (8 seats) - 63.69%. Final turnout is expected to rise. pic.twitter.com/c8AR8OSx5q
— ANI (@ANI) April 11, 2019
सियासी तौर पर सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 63.69 फीसदी मतदान हुआ है। वर्ष 2014 में इन सीटों पर 65.76 प्रतिशत मतदान हुआ था। वैसे मुख्य चुनाव अधिकारी का मानना है कि अभी दो से तीन प्रतिशत मतदान बढ़ सकता है क्योंकि कुछ लोकसभा क्षेत्रों के कुछ मतदान केंद्रो के बाहर शाम छह बजे के बाद भी मतदाताओं की लाइनें थीं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने गुरूवार शाम को मतदान समाप्त होने के बाद पत्रकार वार्ता में बताया कि शामली में एक जगह मामूली सी घटना को छोड़कर सभी जगह मतदान पूरी तरह से शांत रहा और कही से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। उन्होंने बताया कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी मतदान केंद्र से दोबारा मतदान कराने की बात भी सामने नही आयी है । आज उप्र की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया था।
उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान गड़बड़ी पाये जाने पर 89 बैलट यूनिट, 89 कंट्रोल यूनिट, तथा 428 वीवीपैट बदली गई। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे तक 70.68 प्रतिशत मतदान सहारनपुर में हुआ जबकि गाजियाबाद में 57.60 प्रतिशत,मुजफ्फरनगर में 66.66 प्रतिशत, बिजनौर में 65.40 प्रतिशत, कैराना में 62.10 प्रतिशत, मेरठ में 63.00 प्रतिशत,गौतमबुद्ध नगर में 60.10 प्रतिशत तथा बागपत में 63.90 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने कहा कि पर्दानशीन महिलाओं की जांच के लिए हर बूथ पर एक महिला कर्मचारी तैनात थी जो महिला मतदाताओं की जांच उनके फोटो से कर रही थी। उन्होंने बताया कि मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रहा । शामली जिले के रसूलपुर गुजरा के बूथ नंबर 170 और 171 पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा बिना मतदाता पहचान पत्र के मतदान करने की कोशिश की गई जिसे सुरक्षा बलों ने रोका । लेकिन जब मामला बिगड़ने लगा तो सुरक्षा बलो ने हवा में गोलियां चलाई। इस कारण करीब आधा घंटे तक मतदान रूका रहा । बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के वहां पहुंचने के बाद मतदान शुरू हुआ और शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हु ।
यूपी में पहले चरण के चुनाव में केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह (गाजियाबाद) तथा महेश शर्मा (गौतम बुद्ध नगर) के साथ साथ रालोद प्रमुख अजित सिंह (मुजफ्फरनगर) और उनके बेटे जयंत चौधरी (बागपत) समेत कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत दांव पर लगी है।
उधर, केंद्र शासित प्रदेशों अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप की एक-एक सीट पर क्रमश: 70.67 और 66 प्रतिशत वोट पड़े। छत्तीसगढ़ की एक सीट पर 56 प्रतिशत वोट डाले गए। जम्मू-कश्मीर की दो सीटों पर 54.49 प्रतिशत वोटिंग हुई। अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों पर 66 प्रतिशत, बिहार की चार सीटों पर 50 प्रतिशत और महाराष्ट्र की सात सीटों पर 56 प्रतिशत वोटिंग हुई। मेघालय की दो सीटों पर 67.16 प्रतिशत और ओडिशा की चार सीटों पर 68 पर्सेंट वोट डाले गए।
Last Updated Apr 11, 2019, 10:02 PM IST