नई दिल्ली। आगामी लोक सभा 2024 का चुनाव भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन  सिंह लड़ेंगे लेकिन कहां से लड़ेंगे अभी इसका खुलासा नहीं किया । इससे पहले 2 मार्च को उनके नाम की घोषणा जब बीजेपी की ओर से की गई थी तो 24 घंटे भी नहीं बीते थे और पवन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर आसनसोल से चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी थी। एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स का ही सहारा लिया है। जिसमें उन्होंने 13 मार्च को कहा कि वह चुनाव लड़ने को तैयार है। उनके यू टर्न से अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या पवन सिंह आसनसोल सीट से ही चुनाव लड़ेंगे या कहीं और से। अगर वह आसनसोल से चुनाव लड़ते हैं तो वहां पर दो बिहारियाें के बीच जबरदस्त और दिलचस्प लड़ाई होने की चर्चा शुरू हो गई है।

आसनसोल सीट से उम्मीदवारी स्वीकार करने पर दिलचस्प होगी लड़ाई
पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा के टिकट पर चुनाव न लड़ने के एलान के कुछ दिनों बाद ही पवन सिंह ने पलटी मारी ली है। भोजपुरी एक्टर ने बुधवार को अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट में एलान किया कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अपने पोस्ट में पवन सिंह ने कहा, "मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा। आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है। जय माता दी। 10 दिन पहले आसनसोल से चुनाव न लड़ने और अब लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पवन सिंह ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे। 

 

बिहारियों का गढ़ है आसनसोल 
आसनसोल सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में ममता बनर्जी ने निर्वतमान सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न  सिन्हा को टिकट दिया है। अगर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह आसनसोल से ही चुनाव लड़ते हैं तो यह लड़ाई दिलचस्प हो जाएगी। वैसे भी आसनसोल में बिहारी मतदाताओं की संख्या पूरे पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक है। 

 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से की थी पवन सिंह ने मुलाकात
आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद पवन सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की थी। बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद पवन सिंह ने कहा था कि जो भी होगा अच्छा होगा। सोच विचार के बाद जो निर्णय लिया जाएगा, वह आप लोगों को बता दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें.....

UP News: सगाई, 7 दिन बाद शादी...खेत में लहूलुहान मिली युवती, भयावह थी प्रेमी से आखिरी मुलाकात

 

 


'