फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद मतदाताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत प्रधानमंत्री की छवि और पुख्ता हुई है। जोधपुर के फलोदी सट्टा बाजार ने भाजपा को 250 से ज्यादा और एनडीए को 300-310 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।
लोकसभा चुनाव 2019 का शंखनाद होने के साथ ही सट्टा बाजार में बहार आ गई है। राजस्थान में सट्टे के सबसे बड़े केंद्र फलोदी सट्टा बाजार केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर दाव लगा रहा है। सट्टा बाजार का कहना है कि मोदी फिर सत्ता में लौट रहे हैं। एनडीए एक बार फिर 300 से ज्यादा सीटें जीत सकती है।
फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद मतदाताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत प्रधानमंत्री की छवि और पुख्ता हुई है। जोधपुर के फलोदी सट्टा बाजार ने भाजपा को 250 से ज्यादा और एनडीए को 300-310 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। वहीं सट्टा बाजार कांग्रेस को पहले जो सीटें दे रहा था, अब उसमें कमी आई है। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव में 100 सीटें जीत सकती है। लेकिन अब सट्टा बाजार ने ये अनुमान घटाकर 72-74 कर दिया है।
राजस्थान की बात करें तो सट्टा बाजार कुल 25 सीटों में से भाजपा को 18 से 20 सीटें दे रहा है। सट्टा बाजार इसका श्रेय पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को दे रहा है। उनका मानना है कि इस घटना के बाद से भाजपा को ओर मतदाताओं का झुकाव तेजी से बढ़ा है। मतदाताओं को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले से ज्यादा मजबूत बनकर उभरे हैं। फालोदी के बुकीज का पहले अनुमान था कि एनडीए को करीब 280 सीटें मिलेंगी और भाजपा का रथ 200 के आसपास ठहर जाएगा। लेकिन बालाकोट हमले के बाद मतदाताओं का मूड बदल गया है।
Last Updated Mar 18, 2019, 4:19 PM IST