बेंगलुरु। कर्नाटक में कोरोना का कहर जारी है और इसके बीच राज्य में कोरोना संक्रमण से लोगों की मौत हो रही है। जिसके कारण राज्य की राजधानी बेंगलुरु में श्मशान घाट पर एंबुलेंस की कतारें लगी हुई हैं। बृहत बैंगलोर महानगर पालिका के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 1 मई से 17 जुलाई के बीच 4 278 लोगों की मौत हुई है। जिसके कारण श्मशान घाट में जगह नहीं है और लोगों को शवदाह गृह के बार कतार लगानी पड़ी रही है। 

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना संक्रमण का प्रकोप है और कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी में इतनी मौतें हुई हैं और इसके कारण इलेक्ट्रिक शव दाह गृह में अंतिम संस्कार के लिए कतार रोज लग रही हैं और कई घंटों के बाद लोग अपने दिवंगत परिजन का अंतिम संस्कार कर पा रहे हैं। असल में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह के बाहर एंबुलेंस कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौत के कारण परिजन सीधे लाश को श्मशान दाहगृह ले जा रहे हैं। क्योंकि लोगों को डर है कि कोरोना संक्रमण फैल सकता है और वहीं राज्य सरकार के द्वारा जारी नियमों के कारण अंतिम यात्रा में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो रहे हैं।


राजधानी में पिछले 80 दिनों में 4278 की मौत

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में पिछले 80 दिनं के भीतर 4278 लोगों की मौत हुई है और इसमें कोरोना से होने वाली मौतों के साथ अन्य घटनाओं में होने वाली मौतें भी शामिल हैं।

राज्य में करीब 60 हजार कोरोना संक्रमित

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामलों में जबरदस्त तेजी आई है और राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले 59652 तक पहुंच गए हैं। जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 36637 है वहीं अब तक अबतक 21775 लोग संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं राज्य में अब तक 1240 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।