श्रीकृष्ण की 42 फीट की प्रतिमा देखने लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता (वीडियो)
Sep 3, 2018, 4:32 PM IST
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पूरे देश में श्रद्धालु कृष्ण की भक्ति में डूबे हुए है। मंदिरो में जन्माष्टमी मनाने के लिए ज़ोरदार तैयारियां की गई हैं। फरीदाबाद सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के आयोजकों द्वारा 42 फ़ीट की विशाल प्रतिमा लगाई गयी है जिसका मुख दाई-बाई और घूम रहा है।
इस प्रतिमा को मथुरा से आए मुस्लिम कारीगरों ने चालीस दिन की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है। श्रद्धालु इस प्रतिमा को देखने और सेल्फी लेने के लिए पहुंच रहे है।
मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया की सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में हनुमान जी से प्रेरित होकर उन्होंने इसका निर्माण करवाया है ताकि श्रधालुओ के सामने कुछ नया पेश किया जा सके। उन्होंने बताया की प्रतिमा के आगे एक विशाल मंच भी बनाया गया है जिस पर स्कूली बच्चे भगवान् कृष्ण की लीला से सम्बंधित कार्यक्रम पेश करेंगे जो रात 12 बजे तक जारी रहेंगे।
श्रधालुओ में भी इस विशाल प्रतिमा को लेकर भारी उत्साह बना हुआ है उनका कहना था की इस मंदिर में हर साल जन्माष्टमी त्यौहार पर कुछ अलग किया जाता है और इस बार भी श्री कृष्ण की विशाल प्रतिमा यहाँ पर बनवायी गयी है जिसे मुस्लिम कारीगरों ने बनाया है।
मथुरा से आये मुस्लिम कारीगर स्वराज अहमद ने बताया की यह उनका खानदानी पेशा है और चालीस दिन की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने इस 42 फुट की प्रतिमा का निर्माण किया है। कारीगर स्वराज ने दावा किया की आज तक उन्होंने श्री कृष्ण की इतनी बड़ी प्रतिमा कभी नहीं बनायी। यह अपने आप में पहली विशाल प्रतिमा है जिसमे एक मोटर लगाई गयी है और इस मोटर की वजह से मूर्ति का मुख दाई-बाई और घूमता है।