बाड़मेर से दुर्ग सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट

मार्च 2018 में बाड़मेर से लापता हुई एक युवती ने लव जिहाद में फंसाकर कश्मीर ले जाने और धर्म परिवर्तन करवाए जाने का दावा किया है। खास बात यह है कि युवती ने कुछ महीने पहले एक वीडियो जारी कर अपनी मर्जी से कश्मीर जाकर धर्म बदलने और निकाह करने की बात कही थी। साथ ही अपने परिजनों पर परेशान करने का आरोप लगाया था। लेकिन नवंबर में युवती अचानक बाड़मेर लौट आई और अब उसने खुद को 'लव जिहाद' का शिकार बताकर जिले में  सनसनी मचा दी है। 

दरसअल, 16 मार्च 2018 को बाड़मेर शहर की एक युवती अपनी बड़ौदा मे रहने वाली बुआ के यहां जाने के लिए घर रवाना हुई थी। लेकिन, अहमदाबाद से ही लापता हो गई और वहां से कश्मीर पहुंच गई। इसके बाद युवती 29 नवंबर को अचानक बाड़मेर पहुंची और तत्कालीन एसपी राहुल बारहट के मुलाकत कर खुद को लव जिहाद का शिकार बताया। यही नहीं युवती ने पूर्व में दिए 164 के बयान वापस करवाने की मांग की। वहीं खुद की और परिजनों की जान को खतरा बताकर मीडिया में आने से इनकार भी किया। हालांकि पीड़िता ने 'माय नेशन' के कैमरे पर अपने साथ हुई पूरी घटना बताई है। 

पीड़िता का दावा, नमाज पढ़ने व गौमांस खाने का दबाव बनाया

पीड़िता ने 'माय नेशन' से खास बातचीत करते हुए खुद को लव जिहाद का शिकार बताया और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की। युवती ने कहा कि 'मैं हिंदू थी, हिंदू हूं और हिदूं ही रहूंगी।' उसने कश्मीरी युवक और उसके परिजनों पर प्रताड़ित करने तथा डराने धमकाने का आरोप लगाया। कथित पीड़िता का दावा है कि उसे नमाज पढ़ने और गौमांस खाने के लिए बाध्य किया गया। मना करने पर उसके साथ मारपीट भी हुई। 

डरा धमकाकर वीडियो बनाने और वायरल करने का आरोप

युवती ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर जारी वीडियो का खुलासा करते हुए बताया कि उसे डरा धमकाकर यह वीडियो बनाया गया था और उस वीडियो को बनाने में करीब 20 बार रीटेक करना पड़ा था। वहीं वीडियो बनाने के दौरान आरोपी कश्मीरी युवक के भाई (इकबाल) ने उसके हाथ में बंदूक की गोलियां थमा दी थी। युवती ने बताया कि उससे कहा गया कि अगर उसके परिजन कश्मीर आएंगे और फिर वापस नहीं जा पाएंगे। इसलिए वह डर गई और जैसा कहा गया वैसा ही किया। 

युवती का पूर्व में आरोपी युवक के साथ एक वीडियो आया था। इसमें वह कह रही था कि 'अपनी मर्जी से कश्मीर आई है और धर्म बदलने के साथ निकाह भी अपनी मर्जी से किया है।' तब युवती ने अपने परिजनों पर परेशान करने का आरोप लगाया था। साथ ही बाड़मेर पुलिस को परेशान नहीं करने की अपील की थी।  

"

क्या था मामला, कैसे पहुंची कश्मीर 

युवती के अनुसार, कॉलेज जाने के दौरान कश्मीरी युवक ने उसके फोटो खींचे और उन्हें अश्लील बना लिया। इसके बाद आरोपी युवक ने कहीं से मोबाइल नंबर लेकर बातचीत करनी शुरू की और अश्लील फोटो भेजकर डराने धमकाने लगा। जिसके बाद से ही वह उसके संपर्क में थी। इस दौरान उसने एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए। युवती के अनुसार, 16 मार्च को जब वह अपनी बुआ के घर बड़ौदा जाने के निकली तो कश्मीरी युवक को इसका पता चल गया और उसने अहमदाबाद उतरने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद उसे अहमदाबाद उतरना पड़ा जहां से उसे फ्लाइट का टिकट मिला और वो श्रीनगर पहुंच गई। इसके बाद युवक ने उस पर दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन करवाया और निकाह किया। युवती के मुताबिक, इस्लाम धर्म अपनाने को लेकर उसे प्रताड़ित भी किया गया। 

युवती का दावा, विश्वास जीता तभी चंगुल से निकल सकी

पीड़ित युवती का दावा है कि उस पर हर समय नजर रखी जाती थी। इसलिए बाड़मेर पहुंचना आसान नहीं था। मैंने उनका विश्वास जीता, वो जैसा कहते थे मैं वैसा ही करने लगी। इस दौरान आरोपी युवक की जॉब श्रीनगर लगी और वो मुझे अपने साथ ले गया। जहां वह सुबह जॉब पर जाता था और शाम को लौटता था। मौके का फायदा उठाकर युवती ने ई-मित्र से हवाई यात्रा का टिकट करवा लिया और जैसे-तैसे उनके चंगुल से निकलकर बाड़मेर पहुंची। 

यह है पूरा घटनाक्रम

युवती 16 मार्च, 2018 को घर से बड़ौदा जाने की बात कहकर निकली थी। 21 मार्च 2018 को युवती के परिजनों ने बाड़मेर कोतवाली थाने में उसके लापता होने की रिपोर्ट दी। दो बार बाड़मेर पुलिस जांच के लिए गई कश्मीर के कुपवाड़ा गई लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद, युवती ने आरोपी युवक के साथ वीडियो जारी कर अपने परिजनों पर परेशान करने का आरोप लगाया। जारी वीडियो में बाड़मेर एसपी से कहा कि वह अपनी मर्जी से आई है। उसे पुलिस परेशान नकरे। 29 नवंबर को युवती अचानक बाड़मेर पहुंच गई और खुद को लव जिहाद का शिकार बताने लगी।