कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक के कमांडिंग ऑफिसर रहे लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन नहीं किया है बल्कि पार्टी ने उन्हें एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है। हुडा ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि इस घटना को बढ़ाचढ़ाकर पेश किया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में हुड्डा ने इस बात को खारिज किया है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया है। उन्होंने साफ किया है कि उन्होंने कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है बल्कि कांग्रेस ने उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा पर विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने को कहा है। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हु़ड्डा 2016 में उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले और इसके बाद 29 सितंबर 2016 को पाकिस्तान पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त नॉर्दन कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे।

सर्जिकल स्ट्राइक की कमान उस वक्त उन्हीं के हाथों में थी और इस ऑपरेशन के बाद वह रिटायर हो गये थे। गुरुवार को ही कांग्रेस ने एक बयान जारी कर कहा था कि पार्टी एक राष्ट्रीय सुरक्षा पर विजन डॉक्यूमेंट कर रही है और जिसके लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा और लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हु़ड्डा इस टास्क फोर्स के प्रमुख होंगे।

<

>

वह और चुनिंदा विशेषज्ञ इस डॉक्यूमेंट को तैयार करेंगे। उधर हुड्डा के इस बात को नकारने के बाद की उन्होंने कांग्रेस को ज्वाइन नहीं किया, इससे कांग्रेस को दावे कमजोर पड़ रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करने की सारी अटकलों पर भी विराम लग गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है.  यह टास्क फोर्स देश की सुरक्षा पर एक विजन पेपर तैयार करेगी. इसका नेतृत्व रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा करेंगे जो विशेषज्ञों के एक चुनिंदा समूह के साथ परामर्श करेंगे।

पिछले हफ्ते ही पुलवामा हमले के बाद लेफ्टिनेंट जनरल हुडा ने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई संभावित है। हुडा के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हु़ड्डा का बयान काफी सुर्खियों में रहा था। हुडा ने कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक को थोड़ा ज्यादा ही बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया था और फिर से राजनैतिक मामला बन गया था। मगर सेना के लिहाज से कहें तो हमें इसको करने की जरूरत है और हमने उसे बखूबी अंजाम दिया।