लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजधानी कोरोना कैपिटल बन गई है। राजधानी लखनऊ ने कोरोना वायरस के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं और एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 999 मामले सामने आए हैं। राजधानी में इस दौरान 8 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई  है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जबकि राज्य में अब करीब 6 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं।

राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में राजधानी लखनऊ और कानपुर बड़े सेंटर बने हुए हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कहर ढा रहा है और हर रोज 75 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना लगातार कहर बना हुआ है और राजधानी में रिकार्ड 1 हजार मामले सामने आए हैं। वहीं 8 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। रविवार को ही लखनऊ में एक साथ रिकॉर्ड 999 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अब करीब 6 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित रोजाना सामने आए रहे हैं और राज्य में संक्रमितों की संख्या 2.25 लाख से ज्यादा  हो चुकी है। जबकि राज्य मेंअब तक कोरोना वायरस के कारण 3400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में 1.67 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है और राज्य में फिलहाल 54 हजार से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस हैं।

दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना के मामले

वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ी है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2024 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।